featured दुनिया देश

एक और पाकिस्तानी बच्ची को दी सुषमा ने मेडिकल वीजा

sushma swaraj

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते कितने ही खराब क्यों न हो। लेकिन वहां के लोगों की मदद के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हमेशा तैयार रहती है। सुषमा की दरयादिली के बारे में तो सभी जानते हैं कि वो लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहती है। इस बार भी सुषमा ने अपने सबूत दिया है कि उनका दिल कितना बड़ा है। सुषमा स्वराज ने पाकिस्ताना की एक सात साल की बच्ची को भारत आने की इजाजत दी है। इसके लिए सुषमा ने उसे कराची से भारत आने के लिए मेडिकल विजा उपलब्ध करवाने की इजाजत दी है।

sushma swaraj
sushma swaraj

बता दें कि बता दें कि कराची से उस बच्ची की मां ने सुशमा को ट्वीट किया और मदद की गुहार लगाई। जिसके जवाब में सुषमा स्वराज ने उन्हें विजा उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। बच्ची की मां ने ट्विट में लिखा कि आदरनीय सुषमा स्वराज मैम, मेरी 7 साल की बेटी को ओपन हार्ट सर्जरी की जरूरत है। भारत में इलाज करवाने के लिए हमने अगस्त में ही वीजा के लिए अप्लाय किया है लेकिन वह अब तक पूरा नहीं हो पाया है हम चाहते हैं कि आप हमारी मदद करें, इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे। इस पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को उनके ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि “हम आपकी 7 साल की बेटी के लिए मेडिकल वीजा उपलब्ध करवाने की अनुमति दे रहे हैं। इसके साथ ही हम उसके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

Related posts

गोमांस मुद्दे पर दिल्ली सरकार से जवाब तलब

bharatkhabar

बीमार पत्नी को छोड़ भष्ट्राचार के आरोप का सामना करने पाक नहीं लौटेंगे नवाज शरीफ

rituraj

घर में हुई देखभाल से कोरोना के मरीजों को होता है ज्यादा फायदा- US STUDY

Hemant Jaiman