featured दुनिया देश

सुषमा ने की पाकिस्तानी पिता और बेटी की मदद, मात्र एक घंटे में दिलाई मेडिकल वीजा

sushma swaraj

नई दिल्ली। विदेश मंत्री अपने शांत स्वभाव और दरियादिली के लिए जानी जाती हैं। वो भावनाओं के बीच आपसी कलह को नहीं आने देती। सभी जानते हैं हैं कि पाक औप भारत के बीच रिश्ते ठीक नहीं रहते दोनों देशों में विवाद बना रहता है। लेकिन इसके बावजूद सुषमा स्वराज पाक के लोगों की मदद करने से पीछे नहीं हटती हैं। वो हमेशा पाकिस्तानी लोगों को मेडिकल वीजा उपलब्ध कराती हैं। इस बार भी उन्होंने पाकिस्तानी बाप-बेटी की वीजा की गुहार को सिर्फ एक घंटे में मान लिया और उन्हें वीजा उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।

sushma swaraj
sushma swaraj

बता दें कि लाहौर के रहने वाले उजैर हुमायुं ने ट्वीट कर लिखा की उनकी तीन साल की बेटी को दिल की बीमारी है। उसकी दिल की सर्जरी होनाी है। जिसके लिए उजैर ने सुषमा से जल्द से जल्द वीजा उपलब्ध कराने की गुहार लगाई। जिसे सुनने में सुषमा ने जरा भी वक्त नहीं लगाया और एक घंटे के अंदर उनकी गुहार सुनी साथ ही उसे जल्द ठीक होने की भी दुआ दी।

वहीं उसके ठीक बाद एक और पाकिस्तानी जिसका लिवर ट्रांसप्लांट किया जाना है, के लिए वीजा जारी करने का आदेश दिया।इस बार एक बेटी ने अपने पिता की जिंदगी की गुहार लगाई थी। नूरमा हबीब ने ट्वीट कर लिखा था कि उसके पिता का भारत में लिवर ट्रांसप्लांट किया जाना है। नूरमा के ट्वीट पर री-ट्वीट करते हुए सुषमा ने उनकी लंबी जिंदगी की दुआएं भी दी हैं।

Related posts

ट्रंप ने भारतीय मूल के ‘प्रीत भरार’ सहित 46 अटॉर्नी से मांगा इस्तीफा

kumari ashu

हरियाणा में हालात सामान्य, हिंसा की रिपोर्ट अमित शाह को सौंपी- सीएम खट्टर

Pradeep sharma

उत्तराखंड: रामनगर का सरकारी अस्पताल राम दत्त जोशी चिकित्सालय बना पहला NABH प्रमाणित

Yashodhara Virodai