Breaking News featured मध्यप्रदेश मनोरंजन

Sushant Singh Rajput की जांच पर गलत दिशा में CBI : के0के0 सिंह 

SUSHANT SINGH RAJPOOT
  • भारत खबर|| नई दिल्ली

Sushant Singh Rajput सुशांत सिंह राजपूत की मौत के प्रकरण में चल रही सीबीआई की जांच को लेकर Sushant Singh Rajput के पिता ने असंतोष जताया है। सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने अपने वकील के के सिंह KK Singh  से कहा कि सीबीआई सुशांत के मामले में ठीक रूप से जांच नहीं कर रही है।

CBI  का सारा ध्यान ड्रग्स के मामले पर ही दिया जा रहा है । वकील केके सिंह KK Singh ने सुशांत सिंह राजपूत Sushant Singh Rajput की जांच को लेकर एक अपना बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि सीबीआई सुशांत के मामले की ठीक से जांच नहीं कर पा रही है। सीबीआई अपना सारा ध्यान केवल ड्रग्स मामले पर ही दे रही है। हमें सीबीआई की जांच की दिशा गलत महसूस हो रही है।

Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर बॉलीवुड के अनेकों अभिनेताओं व अभिनेत्रियों से भी बात की जा रही है। और कुछ अभिनेत्रियों पर प्रशासन का शिकंजा भी है। इसी के साथ साथ रिया चक्रवर्ती तो सलाखों के पीछे हैं ही। लेकिन इस कार्यवाही के बाद भी Sushant Singh Rajput का मामला कुछ सुलझता हुआ नहीं नजर आ रहा है। CBI केवल ड्रग्स मामले पर ही ज्यादा फोकस कर रही है। इस मामले को लेकर परिवर्तन दे साले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB के तमाम अधिकारी भी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। लेकिन यह जांच पड़ताल कुछ विशेष नहीं दिखाई दे रही है।

Deepika Padhukon
Deepika Padhukon

Sushant Singh Rajput के पिता व परिवार ने जताया असंतोष

बताते चलें कि AIIMS के डॉक्टरों की रिपोर्ट  के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत की मौत गला घुटने से हुई है। इस बात को लेकर तमाम मुद्दे सामने आ रहे हैं। एनसीबी ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को भी शक के दायरे में रख पूछताछ के लिए मुंबई बुला लिया है। दीपिका पादुकोण से पूछताछ जारी है। उनसे पूछताछ के बाद NCB कोई नया खुलासा भी कर सकती है। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत Sushant Singh Rajput के पिता व उनके परिवार ने प्रशासन  के तमाम जांच कार्य को लेकर बेहद असंतोष जताया है।

Related posts

Gold Price Today: साल के आखिरी दिन सोने-चांदी का भाव, जानें 22 कैरेट गोल्ड का लेटेस्ट प्राइस

Neetu Rajbhar

उत्तराखंड: यूक्रेन में फंसे प्रदेशवासियों की मदद के लिए विदेश मंत्रालय के संपर्क में अधिकारी: सीएम धामी

Neetu Rajbhar

बिहार: सनसनीखेज वारदात से दहला जिला, जमीनी विवाद में 6 लोगों की गोली मारकर हत्या

pratiyush chaubey