देश featured दुनिया बिज़नेस

मेक इन इंडिया से प्रभावित होकर एक शख्स ने बनाई 6690 हीरे से जड़ी अंगूठी, गिनीज बुक हुई शामिल

Untitled 189 मेक इन इंडिया से प्रभावित होकर एक शख्स ने बनाई 6690 हीरे से जड़ी अंगूठी, गिनीज बुक हुई शामिल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री की मेक इन इंडिया मुहीम से प्रभावित होकर हीरा नगरी सूरत के एक हीरा कारोबारी ने 6690 हीरा जड़ित अंगूठी बनाई है जिसके बाद उस शख्स की ये अंगूठी गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। बता दें कि इस अंगूठी की कीमत करीब 24करोड़ रूपये है।

Untitled 189 मेक इन इंडिया से प्रभावित होकर एक शख्स ने बनाई 6690 हीरे से जड़ी अंगूठी, गिनीज बुक हुई शामिल

मेक इन इंडिया को विश्व स्तर पर पहचान

पीएम मोदी की मेक इन इंडिया मुहीम से प्रभावित होकर ऐसा कारनामा करने वाले सख्स का नाम विशाल अग्रवाल है जो कि सूरत के हीरा कारोबारी है। विशाल अग्रवाल ने ऐसा करने के पीछ कहा है कि इस अंगूठी को बनाने के पीछे उनका मकसद मेक इन इंडिया को विश्व स्तर पर पहचान दिलाना है। इस अगंठी की डिजाइन की अगर बात करें तो इसकी डिजाइन विशाल की पत्नी खुशबु अग्रवाल ने की है।

ये भी पढ़े गुजरात में बोले राहुल- फेल हुआ मेक इन इंडिया, बीजेपी सिर्फ अमीरों की सरकार है

गूठी में कमल के फूल के डिजाइन

इस लोटस अंगूठी को तैयार करने में 20 कारीगर लगे थे। इस अंगूठी में मौजूद कमल के फूल के डिजाइन को बनाने के लिए पहले हीरे में कमल के फूल का डिजाइन को बानाने के लिए सबसे पहले कम्प्यूटर मॉडल बनाया गया। इसके बाद रिंग का कॉन्सेप्टयुलाइजेशन किया गया। फिर फाइनल डिजाइन तैयार होने पर इसे तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गई। पूरे एक साल बाद यह अंगूठी बन कर तैयार हुई।

आउट ऑफ द बॉक्स ज्वैलरी से लेते थे प्रेरणा

इसमें अगूंठी में खास बात यह है कि ये 18 कैरेट रोज गोल्ड और 24 फीसदी अलॉय से बनाई गई है। इसका वजन 58.176 ग्राम है यानि की अंदाज से ये 6 तोला सोने की बनी है। हीरा कारोबारी विशाल अग्रवाल ने कहा कि जब भी वो विदेश जाते थे तो वो हमेशा से ही आउट ऑफ द बॉक्स डिजाइन ज्वैलरी देखते थे और उनको वहीं से इस अंगूठी के डिजाइन के बारें में ख्याल आया और उन्हें सोचा कि उन्हें कुछ ऐसा करना चाहिए और उसके बाद उन्होंने ऐसा कर दिया।

ये भी पढ़े मेक इन इंडिया का बड़ा उदाहरण है कोच्चि मेट्रो- पीएम मोदी

Related posts

भाजपा के अध्यक्ष बने रहेंगे अमित शाह, तीन राज्यों का चुनाव होगा उन्हीं के निर्देश पर

bharatkhabar

हिंदू महासभा ने की घोषणा, कहा-मथुरा मस्जिद में स्थापित करेंगे श्रीकृष्ण की प्रतिमा

Neetu Rajbhar

16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे PM मोदी, जानिए इसकी खासियत

Rahul