Breaking News featured देश

नोटबंदी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कर सकता है सुनवाई

supeme court नोटबंदी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कर सकता है सुनवाई

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के एक वकील ने 500 और 1000 के नोटों के विमुद्रीकरण को एक बेरहम निर्णय करार देते हुए इसके खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी जिस पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर सकता है। बता दें कि याचिकाकर्ता अधिवक्ता संगम लाल पांडेय ने सरकार के फैसले को तुगलकी फरमान करार देते हुए कहा था कि किसान और अस्पतालों में मरीज सहित समाज के विभिन्न वर्गो के लोग व्यावहारिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

supeme-court

सरकार के इस फैसले को खारिज करने की मांग करते हुए उन्होंने कहा है कि निजी अस्पताल, दवा की दुकानें और दिल्ली मेट्रो सहित सरकारी एवं निजी परिवहन 500 और 1000 के नोट लेने से इनकार कर रहे हैं। इसमें कहा गया है कि बहुत सारे लोगों ने अपने बेटे या बेटी की शादी के लिए बहुत अधिक रुपये निकालें हैं। वे अब संकट में हैं क्योंकि उनके पैसे का उपयोग उस मकसद के लिए नहीं किया जा सकता। नौ से ग्यारह नवंबर के बीच हजारों शादियां होनी हैं और वे सरकार के फैसले की वजह से परेशानी का सामना कर रहे हैं।

गौरलतब है कि याचिका की संभावना को देखते हुए सरकार ने भी कोर्ट में एक केवियट दाखिल किया है जिसके तहत कोर्ट कोई भी फैसला देने से पहले अदालत सरकार का पक्ष भी सुने। सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से बाजार में पैसा का संकट पैदा हो गया है। हालांकि केंद्र सरकार का दावा है कि 30 दिसंबर तक सब कुछ ठीत हो जाएगा। जानकार सरकार के इस फैसले की सरहाना कर रहे है तो विरोधी बुधवार से शुरु होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने का प्रयार कर रहे हैं।

Related posts

दिल्ली की धूल भरी हवा से ऐसे करें बचाव, नहीं तो हो सकती है बीमारी

mohini kushwaha

श्रीनगर और जम्मू में आयोजित होने वाला इन्वेस्टर समिट 12 से 14 अक्टूबर के बीच होगा

bharatkhabar

जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन की वजह से लापता हुए तीन जवान, तलाश अभियान जारी

Rani Naqvi