featured देश राज्य

दिवाली से पहले पटाखों के प्रतिबंध पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: दिवाली के दौरान वायु और ध्वनि प्रदूषण से निपटने के लिए पटाखों की बिक्री और पटाखे जलाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज फ़ैसला सुनाएगा. 28 अगस्त को जस्टिस एके सीकरी और जस्टिस अशोक भूषण  ने दलील पूरी होने के बाद फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था.

supreme court pic दिवाली से पहले पटाखों के प्रतिबंध पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

केंद्र सरकार ने देशभर में पटाखों की बिक्री पर बैन का किया है विरोध

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने देशभर में पटाखों की बिक्री पर बैन का विरोध किया है. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा-पटाखों के उत्पादन को लेकर नियम बनाना बेहतर कदम है. एल्युमिनियम और बेरियम जैसी सामग्री का इस्तेमाल रोकना सही होगा.

प्रदूषण के लिए पटाखों से ज्यादा कई अन्य चीजें जिम्मेदार हैं

तमिलनाडु सरकार, पटाखा उत्पादकों और विक्रेताओं ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- बिना किसी ठोस वैज्ञानिक रिसर्च के कोर्ट ने पिछले  साल दिल्ली में पटाखों की बिक्री रोक दी थी. इससे लाखों लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ. प्रदूषण के लिए पटाखों से ज्यादा कई अन्य चीजें जिम्मेदार हैं.​

इस मामले में पिछली सुनवाई में न्यायमूर्ति एके सीकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ ने कहा था ‘क्या हमें समग्र दृष्टिकोण अपनाना चाहिए और प्रदूषण में योगदान देने वाली हर चीज पर प्रतिबंध लगाना चाहिए या अस्थायी दृष्टिकोण अपनाना चाहिए और केवल पटाखों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए?’ सुप्रीम कोर्ट ने इस पर भी गौर किया कि वायु प्रदूषण शिशुओं के लिए बेहद खतरनाक है और जहरीले पटाखे जलाए जाने से हवा की विषाक्तता बढ़ जाती है.

Related posts

मनोज सिन्हा की सलाह पर श्रीनगर पहुंचे राममाधव !

Rajesh Vidhyarthi

कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत करेंगे समीक्षा

piyush shukla

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने क्या कहा ?

Breaking News