Breaking News featured देश

शहाबुद्दीन की जमानत रद्द करने पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

Supreme Court today will hear the plea on Shahabuddin शहाबुद्दीन की जमानत रद्द करने पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

पटना। बाहुबली नेता शबाबुद्दीन की रिहाई को लेकर जमानत रद्द करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा। बता दें कि शहाबुद्दीन को लेकर कोर्ट में दो लोगों ने याचिका दाखिल की थी जिनमें एक एसिड अटैक और गवाह हत्याकांड में तीन बेटों का गवां चुके सीवान के चंदा बाबू और दूसरी याचिका बिहार सरकार की ओर से दी गई है।

supreme-court-today-will-hear-the-plea-on-shahabuddin

इस याचिका में शहाबुद्दीन की रिहाई को लेकर कई मुद्दो पर सवाल उठाया गया है। प्रशांत भूषण द्वारा दायर याचिका में स्पष्ट किया गया है कि मुकदमा शुरू होने में देरी को आधार बना कर इस तरह के कुख्यात अपराधी को जमानत देना गलत था। हाई कोर्ट ने इस बात की पूरी तरह उपेक्षा की कि शहाबुद्दीन के ऊपर लगभग 40 मुकदमे लंबित हैं, इनमें से कई मुकदमे हत्या, अपहरण, रंगदारी, पुलिस अधिकारियों पर जानलेवा हमला करने जैसे मामलों से जुड़े हैं। दो भाईयों की हत्या का जुर्म साबित होने के बाद भी उसे जमानत मिलना सही नहीं था, हाई कोर्ट ने उसके 10 साल से भी ज्यादा समय से जेल में रहने को आधार बना कर जमानत दी थी। हाई कोर्ट ने इस बात को अनदेखा कर दिया कि उसके खिलाफ कत्ल के कई मुकदमे चल रहे हैं।

इसके साथ ही चंदा बाबू ने आरोप लगाया कि शहाबुद्दीन की रिहाई से उनकी जान को खतरा उत्पन्न हो गया है, क्योंकि उनके दो बेटों की हत्या से संबंधित मामले में राजद नेता को पहले सजा सुनाई जा चुकी है। साथ ही उन्होने सुप्रीम कोर्ट से प्रार्थना की है कि वो हाई कोर्ट के फैसले पर तुरंत रोक लगाए और शहाबुद्दीन को जेल भेजे। इससे पहले पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर चुकी हैं, उन्होंने बिहार में इंसाफ मिलने पर शक जताते हुए, अपने पति की हत्या से जुड़े मुकदमे को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की है। बता दें, शहाबुद्दीन के जमानत पर रिहा होने के बाद से बिहार सरकार की लगातार आलोचना हो रही थी। सरकार पर शहाबुद्दीन पर क्रिमिनल कंट्रोल ऐक्ट लगाने का दबाव भी बनाया जा रहा था।

Related posts

गुजरात: ईवीएम से भरा ट्रक पलटा, हार्दिक ने उठाया मुद्दा, जनता ने दिया जवाब

Breaking News

सीएम योगी ने की 11 समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक,  लॉकडाउन-3 के चलते उद्योग-धंधों के लिए दिए निर्देश

Shubham Gupta

मोहाली टेस्ट: भारत ने इंग्लैंड की पारी 236 रन पर समेटी

bharatkhabar