featured देश

कोरोना की स्थिति पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र से पूछा क्या है नेशनल प्लान ?

supreme court कोरोना की स्थिति पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र से पूछा क्या है नेशनल प्लान ?

देश में लगातार बढ़ते कोरोना ग्राफ और अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त हो गया है। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है। SC ने केंद्र से पूछा है कि उनके पास कोरोना से निपटने के लिए क्या नेशनल प्लान है? कोर्ट ने हरीश साल्वे को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया है।

चार मुद्दों पर जानकारी मांगी

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के बीच लॉकडाउन घोषित करने की हाईकोर्ट की न्यायिक शक्ति को भी जांचेगा। वहीं SC ने चार मुद्दों पर नेशनल प्लान की जानकारी मांगी। और कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर देश के अलग-अलग हाईकोर्ट में दाखिल याचिकाओं अपने पास ट्रांसफर कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोरोना से जुड़े मुद्दों पर 6 अलग-अलग हाईकोर्ट का सुनवाई करना किसी तरह का भ्रम पैदा कर सकता है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने जिन चार मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा है, उनमें ऑक्सीजन सप्लाई की स्थिति, जरूरी दवाओं की सप्लाई, वैक्सीनेशन और लॉकडाउन घोषित करने का अधिकार शामिल है।

कोरोना के रिकॉर्ड

देश में पिछले 24 घंटों में 3,14,835 नए मामले सामने आए है, जिसके साथ कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 59 लाख 30 हजार 965 हो गए हैं। वहीं कोरोना के कारण 2,104 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 1,84,657 हो गई। यह लगातार दूसरा दिन है जब देश में एक ही दिन में 2,000 से अधिक मौतें हुई हैं।

Related posts

कमलेश तिवारी हत्याकांड में यूपी की एसटीएफ, क्राइम ब्रांच पड़ताल में जुटी, वीडियो में हथियारों के साथ चल रही महिला पर नजर

Rani Naqvi

योगी सरकार का फैसला, यमुना एक्सप्रेस-वे घोटाले की जांच करेगी सीबीआई !

Ankit Tripathi

श्रीनगर और जम्मू में आयोजित होने वाला इन्वेस्टर समिट 12 से 14 अक्टूबर के बीच होगा

bharatkhabar