featured देश

कश्मीर के हालात पर सर्वोच्च न्यायालय ने रिपोर्ट मांगी

Supreme Court कश्मीर के हालात पर सर्वोच्च न्यायालय ने रिपोर्ट मांगी

नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को सॉलिसीटर जनरल रंजीत कुमार से कश्मीर घाटी के हालात पर रिपोर्ट मांगी। न्यायालय ने जम्मू एवं कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी की याचिका पर यह रिपोर्ट तलब की है।

Supreme Court

सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी.एस. ठाकुर, न्यायमूर्ति ए. खानविल्कर तथा न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ की पीठ ने सॉलिसीटर जनरल से रिपोर्ट तलब करने के साथ-साथ याचिकाकर्ता को आगाह किया कि अगर उन्होंने अदालती प्रक्रिया का कोई राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की तो अदालत इससे सख्ती से निपटेगी।

प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति ठाकुर ने जम्मू एवं कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के प्रमुख भीम सिंह से कहा, “यह सुनिश्चित करें कि आप अदालत की कार्यवाही का कोई राजनीतिक लाभ नहीं लेंगे। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको हमारी भारी नाराजगी का सामना करना पड़ेगा।”

कश्मीर में आठ जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद नौ जुलाई से भड़की हिंसा व तनाव में अब तक दो पुलिसकर्मियों और 48 आम नागरिकों सहित 50 लोगों की जान जा चुकी है।

Related posts

घाटी में सेना के जवानों ने मार गिराए 4 आतंकवादी

bharatkhabar

डीएमके नेता कि दबंगई का नजारा,बिरयानी के पैसे मांगने पर रेस्टोरेंट मालिक से की मारपीट,वीडियो वायरल

rituraj

MCD चुनाव से पहले केजरीवाल को झटका, खाली करना होगा पार्टी दफ्तर

shipra saxena