Breaking News featured देश

बीसीसीआई की लोढ़ा कमेटी के सिफारिशों पर पुनर्विचार याचिका खारिज

Supreme Court बीसीसीआई की लोढ़ा कमेटी के सिफारिशों पर पुनर्विचार याचिका खारिज

नई दिल्ली।बीसीसीआई के लिए समय सही नहीं चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने आज फिर बीसीसीआई को एक बड़ा झटका दिया है। सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को सही ठहराने के लिए जो बीसीसीआई ने पुनर्विचार की याचिका दायर की थी, उसे आज खारिज कर दिया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिट लोढ़ा कमेटी के फैसलों को पूर्ण रुप से लागू करने को कहा था।

molestation-case-the-supreme-court-upheld-the-conviction-of-former-haryana-dgp

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने इससे पहले 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के एस फैसले को लेकर पुनर्विचार याचिका दायर की थी जिसमें लोढ़ा कमेटी ने कहा था कि सिफारिशों को  लागू किया जाए। दायर याचिका में कहा गया था कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है उसपर दोबारा विचार किया जाए, इस पर विचार करने के लिए पांच जजों की बेंच स्थापित की जाए, साथ ही याचिका में यह भी मांग की गई थी कि न्यायमूर्ति ठाकुर को इसमें ना शामिल किया जाए।

बीसीर्सीआइ द्वारा दायर याचिका में कहा गया था कि जस्टिस ठाकुर को इससे दूर रखा जाए क्योंकि शायद उन्होने इस मामले में फैसले को लेकर पहले से अपना मन बना रखा है, इसलिए इस याचिका को खुली अदालत में की जाए। इन सब से अलग आज बीसीसीआई को तगड़ा झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है।

 

Related posts

अमरनाथ यात्रा : 3 दिनों में 40 हजार लोगों ने पूरी की यात्रा

bharatkhabar

NASA : अथिरा प्रीता रानी अंतरिक्ष यात्री कार्यक्रम के लिए चयनित , अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली बनेगी तीसरी भारतीय महिला

Rahul

हरियाणाः विश्वविद्यालयों और सरकारी महाविद्यालयों में शांतिपूर्वक ढ़ंग से हुआ छात्र संघ चुनाव

mahesh yadav