featured देश

AIIMS की प्रवेश परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, एक माह के लिए टले एग्‍जाम   

AIIMS की प्रवेश परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, एक माह के लिए टले एग्‍जाम   

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान की तरफ से 16 जून को आयोजित की जाने वाली INI-CET की परीक्षा को एक माह के लिए टाल दिया है। अदालत शुक्रवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि, कोरोना महामारी के दौरान परीक्षा नहीं कराई जा सकती है।

अभी परीक्षा का आयोजन सही नहीं: सुप्रीम कोर्ट

शीर्ष अदालत ने परीक्षा INI-CET 2021 की परीक्षा एक महीने के लिए टालने का फैसला सुनाते हुए कहा कि, अभी परीक्षा का आयोजन सही नहीं है। वैसे भी परीक्षा का फॉर्म भरने वाले कई डॉक्टर अभी खुद भी कोविड ड्यूटी में तैनात हैं। बता दें कि, मेडिकल की उच्च शिक्षा के लिए यह परीक्षा देश भर में डॉक्टर्स द्वारा दी जाती है।

AIIMS जारी करेगा ऑफिशियल नोटिफिकेशन

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जल्द ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMS) द्वारा परीक्षा के स्थगित करने को लेकर एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। बता दें कि INI-CET 2021 में मिले अंकों के आधार पर कैंडिडेट्स को पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेस में प्रवेश दिया जाएगा।

आपको बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI-CET) 2021 के लिए बुधवार को ही प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी किए गए थे। जबकि मेडिकल के छात्र इस परीक्षा को स्थगित किए जाने को लेकर कई दिनों से सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चला रहे हैं। छात्रों का कहना है कि MBBS के छात्र कोविड ड्यूटी में तैनात हैं तो ऐसे में उन्‍हें परीक्षा की तैयारी करने में काफी मुश्किल हो रही है और इसीलिए स्‍टूडेंट्स परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे थे।

Related posts

मेनका गांधी और जावडेकर ने बैठक कर स्कूलों की सुरक्षा के बारें में गठित की समिति

piyush shukla

Success story: UPSC के लिए दांव पर लगाई नौकरी, तीसरे प्रयास में सफल हुईं विशाखा

Saurabh

काला हिरण शिकार मामला में फिर बढ़ी सोनाली,सैफ और तब्‍बू की मुश्किलें, हाईकोर्ट में होगी अपील

mohini kushwaha