देश मनोरंजन

सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म को दी हरी झंडी, फिर भी पद्मावत पर लटकी है तलवार

court 2 सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म को दी हरी झंडी, फिर भी पद्मावत पर लटकी है तलवार

नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की अब तक की सबसे विवादित फिल्म पद्मावत पर कोर्ट ने अपना रुख साफ साफ कर रिलीज को हां कह दिया है, लेकिन करणी सेना की धमकी के चलते अभी भी संशय बरकरार है।करणी सेना रिलीज को हरी झंडी मिलने से और ज्यादा नाराज हो गई है।

court 2 सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म को दी हरी झंडी, फिर भी पद्मावत पर लटकी है तलवार

 

चार राज्यों जिनमें गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में फिल्म के बैन करने पर कोर्ट ने कहा कि राज्य फिल्म रिलीज करें और कानून व्यव्सथा बनाएं रखें। अब कोर्ट के फैसले के बाद भी करणी सेना हर जगह तोड़-फोड़ मचा रही है।ऐसे में राज्य और थिेटर के मालिक कुछ समझ नहीं पा रहें कि वो क्या करेंगे।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निर्माता कंपनी वायकाम 18 की ओर से कोई अधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन कंपनी के एक अधिकारी ने निजी बातचीत में कहा कि इस फैसले से हौसला और न्याय व्यवस्था में भरोसा बढ़ा है। वहीं बॉलीवुड में सभी ने इस फैसले का स्वागत किया है और वो भी चाहते हैं कि फिल्म रिलीज हो जाए।

Related posts

कोयला ब्लॉक के आवंटन मामले में जिंदल समेत 5 को जमानत

piyush shukla

सन् 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर मनमोहन सिंह ने किया चौकाने वाला खुलासा, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

सीबीआई ने आरोपी विधायक से पूछा, घटना के वक्त कहां थे

Rani Naqvi