Breaking News featured देश राज्य

6 हजार वकीलों पर अस्थाई रोक, बार काउसिंल ऑफ इंडिया का फैसला

court supremecourt 6 हजार वकीलों पर अस्थाई रोक, बार काउसिंल ऑफ इंडिया का फैसला

एजेंसी, चेन्नई। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआइ) ने अधिवक्ता कल्याण कोष (एडब्लूएफ) की लंबित सब्सक्रिप्शन राशि जमा नहीं करने पर 5,970 वकीलों के वकालत करने पर अस्थायी रोक लगा दी है। वकीलों को कई नोटिस और चेतावनियां जारी करने के बाद बीसीआइ की अधिवक्ता कल्याण कोष समिति ने यह कार्रवाई की है।

सुप्रीम कोर्ट स्पष्ट कर चुका है कि जो वकील कोष को सब्सक्राइब नहीं करेंगे, उन्हें देश की किसी भी अदालत में वकालत की अनुमति नहीं दी जाएगी। बार काउंसिल ऑफ इंडिया नियमों के भाग-6 में चैप्टर-2 के नियम-40 के मुताबिक जो भी व्यक्ति वकील के तौर पर पंजीकरण करवाता है उसके लिए अधिवक्ता कल्याण कोष को सब्सक्राइब करना अनिवार्य है। इसका हर तीन साल में नवीनीकरण कराना जरूरी है।

1993 से सब्सक्रिप्शन को आजीवन कर दिया गया था और पंजीकरण के समय अनिवार्य रूप से इसकी राशि जमा करा ली जाती है। लेकिन 1993 से पहले पंजीकृत वकीलों को अभी भी सब्सक्रिप्शन राशि सालाना आधार पर जमा करानी होती है।

Related posts

सपा परिवार की बहू के बाद साढ़ू प्रमोद गुप्ता भाजपा में हुए शामिल, कहा- नेताजी तो अखिलेश के बंधक

Neetu Rajbhar

भारतीय सेना के मुंहतोड़ जवाब से हिला पाकिस्तान, कार्रवाई बंद करने की लगाई गुहार

Rani Naqvi

मंदसौर- मृत किसानों की याद में कांग्रेस मनाएगी बलिदान दिवस

Pradeep sharma