featured देश

…लीजिए अब ओवैसी भी हुए पीएम मोदी के मुरीद

Asaduddin Owaisi 1 ...लीजिए अब ओवैसी भी हुए पीएम मोदी के मुरीद

नई दिल्ली। पीएम मोदी के विरोध में हमेशा खड़े रहने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी इस बार सरकार की एक योजना से बेहद खुश नजर आ रहे हैं। ओवैसी की ये खुशी देश में खुल रहे पहले इस्लामिक बैंक से जुड़ी है।

Owaisi Tweet

ओवैसी एक ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा है कि सरकार का अच्छा कदम… यह सिर्फ मुस्लिमों के लिए ही नहीं है बल्कि इससे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट बढ़ेंगे और खराब कर्ज प्रक्रिया से भी मुक्ति मिलेगी।

जेद्दाह का इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक (आईडीबी) भारत के गुजरात में अपनी पहली शाखा खोलने जा रहा है। यह देश का पहला इस्‍लामिक बैंक होगा। खबरों की माने तो बैंक के 56 इस्लामिक देश सदस्य हैं। यह गुजरात को सोशल सेक्टर में किए जा रहे कामों के तहत 30 मेडिकल वैन भी देगा। पीएम मोदी के अप्रैल में किए गए यूएई दौरे के दौरान, भारत की एक्सिम बैंक ने आईडीबी के साथ एमओयू पर हस्‍ताक्षर किए थे। जिसके तहत यह शाखा खुल रही है।

Related posts

महिला बोली जेलर करता है दुराचार, पीएमओ से जांच के आदेश

bharatkhabar

ऐसे करें अपने स्किन की केयर, जाने कम्पलीट ब्यूटी गाइड

mohini kushwaha

रिश्तेदार ने उड़ाया मजाक…तो इस भारतीय ने बुर्ज खलीफा में खरीदे 22 फ्लैट

bharatkhabar