featured देश

ओडिशा के विधायक को गोद में उठाकर कीचड़ के पार ले गए समर्थक

supporter, odisha mla, manas madkami, muddy patch road

ओडिशा में बीजेडी (बीजू जनता दल) के विधायक मानस मडकामी अब विवादों में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। मानस मडकामी उस वक्त विवादों में फंस गए जब उनके सफेद रंग के जूते को कीचड़ से बचाने के लिए समर्थकों ने उन्हें अपनी गोद में उठा लिया। दरअसल वह एक कीचड़ भरा रास्ता पार कर रहे थे। उस वक्त उन्होंने सफेद रंग के जूते पहने हुए थे। कीचड़ को देख कर वह पहले ही रुक गए लेकिन रास्ता पार करना भी जरूरी था। ऐसे में उनके सफेद जूते को मैला होने से बचाने के लिए उनके समर्थकों ने उन्हें अपनी गोद में उठा लिया और रास्ता पार कराया। मंगलवार की पूरी घटना उस वक्त हुई जब जिले के मोतू इलाके की कुछ पंचायतों में चल रही कल्याणकारी योजना को देखने के लिए वह पहुंचे थे।

supporter, odisha mla, manas madkami, muddy patch road
manas madkami

इस सब के बाद विधायक जी का कहना है कि इस सब से पीछे उनके समर्थकों का प्यार है। उन्होंने कहा है कि समर्थकों का मन उमड़ता प्यार ही है जिससे उन्होंने गोद में उठाकर रास्ते को पार कराया है। उनका कहना है कि उनके समर्थनक गोद में उठाकर रास्ता पार कराने के बाद काफी खुश दिखाई दे रहे थे। साथ ही में उन्होंने किसी से भी उन्हें उठाने के लिए नहीं बोला था।

मोतू इलाके की कुछ पंचायतों में हो रही योजनाओं को जायजा लेने के लिए विधायक नबरंगपुर से बलभद्र पहुंचे थे। वही इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया गया। जिसके बाद से ही उनपर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया। अपने सफेद जूतों को बचाने के लिए वह अपने दो समर्थकों का सहारा लेते हुए कीचड़ भरे रास्ते को पार कर रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ नबरंगपुर से सांसद ने उस कीचड़ भरे रास्ते को बिना समर्थकों के ही पार कर दिया।

Related posts

युद्ध के बीच पहली बार कीव पहुंचे राष्ट्रपति जो बाइडन, ‘बोले हम क्रेन के साथ खड़े हैं

Rahul

August Bank Holiday 2023 List: अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

Rahul

अम्मा के निधन से राजनीति के एक युग का अंत…जानें नेताओं ने क्या कहा?

shipra saxena