बिहार

सुपौल में नशा मुक्ति के समर्थन में लोगों में दिखा जबर्दस्त उत्साह

spo 12 सुपौल में नशा मुक्ति के समर्थन में लोगों में दिखा जबर्दस्त उत्साह

सुपौल। शराबबंदी के सर्मथन में एनएच-57 पर आयोजित मानव श्रृंखला कार्यक्रम में बड़े बुजुर्ग, जवान, महिलाओं और छात्र छात्राओं ने पुरजोर तरीके भागीदारी की। नशा मुक्ति के खिलाफ लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस मौके पर जिला प्रशासन प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। जिले के डीएम के अलावा एसपी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शनिवार सुबह से ही आयोजन स्थल पर पर डटे रहे। इस मौके पर सरकारी, गैर सरकारी स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा जिले के तमाम राजनीतिक दल और लोग शामिल होकर नशामुक्त बिहार का संदेश दिया। जो महिलाएं अपने घर की दहलीज से पहले निकलने का पहले साहस नहीं करती थी,

spo 12 सुपौल में नशा मुक्ति के समर्थन में लोगों में दिखा जबर्दस्त उत्साह

वह शनिवार को हुए मानव श्रृंखला कार्यक्रम की कतार में आगे रहीं जो ‘नशामुक्त बिहार, चूंकि नशा के कारण उजड़े घर परिवार’ जैसे नारे लगा रही थीं। वहीं, मानव श्रृंखला कार्यक्रम में आए वाहनों पर इससे संबंधित गाने भी सुनाई दे रहे थे। सुपौल जिले के सीमा क्षेत्र नरपतगंज के आगे महासेतु के पार निर्मली अनुमंडल मधुबनी सीमा तक लगभग पांच लाख लोगों की कतार लगी हुई थी। नीतीश सरकार की अगुवाई में चल रहे इस अभियान का हर उम्र के लोगों ने बढ़-चढ़ कर समर्थन किया ।

Related posts

मीसा भारती के दिल्ली वाले फार्म हाउस को जब्त करने की तैयारी में ईडी- सूत्र

Pradeep sharma

नीतीश के काफिले पर हुए हमले को लेकर तेजस्वी ने बोला सरकार पर हमला

Breaking News

बिहार में नक्सलियों ने रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कंपनी के 5 वाहन फूंके

bharatkhabar