Breaking News featured राज्य

गजब: फसल को बुरी नजर से बचाने के लिए लगाया सनी लियोनी का पोस्टर

index 1 गजब: फसल को बुरी नजर से बचाने के लिए लगाया सनी लियोनी का पोस्टर

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के एक किसान ने अपनी फसल को बचाने के लिए एक नया ही फॉर्मुला इजात किया है। इस किसान ने अपनी फसल को बचाने के लिए खेत में सनी लियोनी का एक पोस्टर लगाया है, जिसके बाद उनके इस काम की चर्चा पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। किसान ने दावा किया है कि इस पोस्टर के बाद उनकी फसल में काफी सुधार हुआ है। दरअसल ये मामला आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले का है जहां के बांदाकिंदिपल्ली गांव के किसान ए. चेंचू रेड्डी  ने ये काम किया है, जिसके तहत अपनी फसलों को बर्बाद होने से बचाने के लिए लाल बिकनी पहने सनी लियोना का पोस्टर लगाया है। index 1 गजब: फसल को बुरी नजर से बचाने के लिए लगाया सनी लियोनी का पोस्टर

इस पोस्टर पर तेलुगू में लिखा है, ‘मुझसे जलना मत’। फसल बचाने के अपने इस तरीके को लेकर रेड्डी बताते हैं कि सनी लियोनी को लोग चाहते हैं इसलिए लोग फसलों को नहीं बल्कि सनी लियोनी को देखते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे खेत होने के चलते लोग फसलों को देखते है, जिससे फसलों पर नजर लगती है और वो बर्बाद हो जाती हैं। लेकिन इस तरीके के बाद मेरी फसलों में काफी सुधार आया है। बता दें कि गांव के पास सड़क के किनारे रेड्डी की 10 एकड़ जमीन है, जहां वो सब्जियां उगाते हैं।

कई सालों से उनकी फसल खराब हो रही थी। रेड्डी बताते हैं कि मुझे लगता है कि सड़क के किनारे खेत होने के कारण हर आने-जाने वाले की नजर फसलों पर पड़ती है। कुछ बुरी नजरों के कारण ही फसलें बर्बाद हुई हैं। फसल को बुरी नजर से बचाने के लिए रेड्डी ने कई टोटके आजमाए, लेकिन फायदा नहीं मिला। इसी बीच उनके एक दोस्त ने सनी लियोनी के पोस्टर लगाने की सलाह दी। रेड्डी कहते हैं कि वह सनी लियोनी के फैन नहीं हैं लेकिन दोस्त के सुझाव पर उन्होंने इस पर अमल किया और रिजल्ट से वह चकित हैं। रेड्डी कहते हैं कि  हर कोई सिर्फ सनी लियोनी को देखता है। मेरी फसल की तरफ लोगों की नजर नहीं जाती। अब मेरी फसलें अच्छी हो रही हैं।’

Related posts

इन चार हिंदू जातियों को ओबीसी के तहत मिलेगा आरक्षण, सरकार करेगी संशेधन

Vijay Shrer

‘तुर्की में मारे गए दोनों भारतीयों का शव बुधवार को आएगा भारत’

Rahul srivastava

बिहार: कोरोना की रफ्तार बेकाबू, 24 घंटों में 7,870 नए केस

pratiyush chaubey