बिज़नेस

जीएसएमए ने सुनील मित्तल को चुना अध्यक्ष

sunil mittal जीएसएमए ने सुनील मित्तल को चुना अध्यक्ष

नई दिल्ली| जीएसएमए ने भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल को जनवरी 2017 से दिसंबर 2018 तक दो सालों के लिए अपना अध्यक्ष चुना है। एक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी गई। जीएसएमए के अध्यक्ष के रूप में मित्तल संगठन की रणनीतिक दिशा तय करेंगे, जोकि दुनिया के करीब 800 मोबाइल ऑपरेटर्स का प्रतिनिधित्व करती है। साथ ही मोबाइल इकोसिस्टम से जुड़ी 300 से अधिक कंपनियां भी इसमें शामिल हैं।

sunil-mittal

मित्तल ने कहा, “अपेक्षाकृत संक्षिप्त समयावधि में, मोबाइल ने व्यक्तियों, व्यापार, उद्योग और समाज, स्थानीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान और दुनिया भर के अरबों के जीवन में सुधार लाने पर एक परिवर्तनकारी प्रभाव डाला है। मैं इसके अगले अध्याय को लेकर उत्साहित हूं कि हम बेहतर भविष्य के लिए हर किसी और हर कुछ को कनेक्ट करने के लिए काम करेंगे।जीएसएमए के वर्तमान अध्यक्ष जॉन फ्रेडेरिक बाकासास का कार्यकाल 2016 के अंत तक है। वे तीन सालों से अध्यक्ष के पद पर थे। बाकासास 2008 में जीएसएमए बोर्ड के सदस्य चुने गए थे।

Related posts

देश का विदेशी पूंजी भंडार 367 अरब डॉलर

bharatkhabar

पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार सातवें दिन बढ़ोतरी जारी

Neetu Rajbhar

10वीं बार बने मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर शख्स, जाने कितनी हुई दौलत

Rani Naqvi