featured खेल देश

सुनील गावस्कर: फॉर्म में दोबारा लौटने के लिए धोनी को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए

sunil gavaskar सुनील गावस्कर: फॉर्म में दोबारा लौटने के लिए धोनी को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए

नई दिल्लीः भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी को दोबारा फॉर्म हासिल करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में धोनी ने 17 गेंदों में मात्र 8 रन ही बनाए थे। इसी टूर्नामेंट में धोनी अबतक तीन बार बल्लेबाजी कर 41 रन बना पाए हैं।

sunil gavaskar सुनील गावस्कर: फॉर्म में दोबारा लौटने के लिए धोनी को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए

घरेलू क्रिकेट में जाकर खेलना चाहिए

मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए गावस्कर ने कहा, ”धोनी को जब भी मौका मिले उन्‍हें घरेलू क्रिकेट में जाकर खेलना चाहिए। कई खिलाड़ी इससे पहले भी अपनी खोई फॉर्म को वापिस पाने के लिए घरेलू क्रिकेट का रुख कर चुके हैं।” एशिया कप से पहले हुए इंग्लैंड पर वनडे सीरीज के दौरान भी उनकी बल्लेबाजी पर कई सवाल उठे थे। गावस्कर ने कहा, ”धोनी को घरेलू क्रिकेट में चार दिवसीय मैचों में भी झारखंड की तरफ से खेलना चाहिए। ऐसा करने से झारखंड के युवा बच्‍चों को भी बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा।”

झारखंड की टीम में मेंटर हैं धोनी 

आगे बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ”मुझे पता है कि धोनी झारखंड की टीम में मेंटर हैं। वो युवाओं के साथ बातचीत करते हैं लेकिन धोनी के साथ खेलने से उन्‍हें बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा। 50 ओवरों के क्रिकेट में खिलाड़ी के पास कम मौके होते हैं, लेकिन चार दिवसीय क्रिकेट खेलने से धोनी अपना स्‍टेमिना और फॉर्म वापस पा सकते हैं।” आईपीएल 2018 में धोनी ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की ओर से खेलते हुए 16 मैचों में 455 रन बनाए थे।

आज खेला जाएगा फाइनल मैच

आपको बता दें कि आज बांग्लादेश और भारत के बीच एशिया कप का फाइनल मैच खेलेगा। अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को दुबई में होने वाले एशिया कप फाइनल में कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने से कमजोर पड़ी बांग्लादेश की टीम को कड़ा सबक सिखाकर महाद्वीपीय स्तर पर अपनी बादशाहत कायम रखने की कोशिश करेगी।

Related posts

Weather Update: मार्च में गर्मी ने तोड़ा 122 साल का रिकॉर्ड, इन इलाकों में चलेगी भीषण लू

Rahul

पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर आतंकी हमला, 3 आतंकी ढेर

Rahul

अब टीवी नहीं जमीन पर भी बोलेंगे संबित पात्रा, BJP ने जारी की तीसरी सूची

bharatkhabar