यूपी

झग्गीवासीयों के हित में खड़े हुए सुनील भराला

Sunil Bharla, standing, interest,slum dwellers, N.G.T.

मेरठ मोदीपुरम पावली खास रेलवे स्टेशन एवं मेरठ शास्त्रीनगर रंगोली मण्डप बस्ती के गरीब और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने एन.जी.टी. के आदेश पर उनकी झुग्गियां उजाड़े जाने से बचाने की गुहार लेकर सुनील भराला राष्ट्रीय सह संयोजक भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के आवास मेरठ पल्लवपुरम पहुंचे और कहा कि कल आपके कहने से जागृति विहार के बस्ती की झुग्गियों को उजाड़ने का आदेश निरस्त किया गया। अतः आप ही हमारी बस्तियों को उजड़ने से बचा सकते हैं।

Sunil Bharla, standing, interest,slum dwellers, N.G.T.
slum dwellers

सुनील भराला ने उनको आश्वासन देते हुए कहा कि N.G.T. के अधिकारीयों से मैंने बात की है, और ये परिवार पिछले कई वर्षों से वहीं पर रह रहा हैं। जब तक उन गरीब झुग्गीवासी परिवारों का अपना पक्का घर नहीं है। उनकी झुग्गियों को उजाड़ा न जाये जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए आयुक्त महोदय ने कहा वो भी इन गरीब परिवारों के साथ हैं और जब तक इनका अपना पक्का घर नहीं हो जाता है इनकी झुग्गियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जायेगा और यथास्थिति बरकरार रहेगी। भराला ने कहा कि मेरे जीवन का प्रत्येक क्षण झुग्गीवासियों के हितार्थ समर्पित है और दूसरों को भी गरीबों के विषय में अपना कुछ अमूल्य देने हेतु प्रेरित करता रहता हूं। आयुक्त महोदय ने एक परिवार की जिम्मेदारी उठाने की भी बात कही है।

 

 

Related posts

मुरादाबाद में बोले अल्वी, ‘11 दिन में पाक को भारत का हिस्सा बनाएं मोदी, साथ होगी कांग्रेस’

Shailendra Singh

सोनू सूद की फिर सामने आई दरियादिली, झांसी के इस बच्चे का मुबंई में होगा इलाज

Aman Sharma

कल्याण सिंहः अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली से लखनऊ आ रहे हैं पीएम मोदी, गृहमंत्री सहित ये नेता हुए रवाना

Shailendra Singh