लाइफस्टाइल featured

एक ही दिन में चेहरे से टैनिंग को करें गायब-फॉलो करे यें टिप्स

चेहरे से टैनिंग को करें गायब एक ही दिन में चेहरे से टैनिंग को करें गायब-फॉलो करे यें टिप्स

नई दिल्ली। दोस्तों गर्मियां शुरू हो गई हैं औऱ इसी के साथ आपकी त्वचा पर सूर्य ने हानिकारक प्रभाव डालना शुरू कर दिया हैं सूर्य की यूवी किरणों का सीधा पड़ना त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ उनके आरएनए और डीएनए को भी डैमेज करता है। इस प्रकार के डीएनए के डैमेज होने की वजह से स्किन कैंसर तो आपको हो सकता हैं इससे बचने के लिए आपकी त्वचा मेलानिन की मात्रा में होनी चाहिए त्वचा में मेलानिन का स्तर बिगड़ने से सूर्य की यूवी किरणों की वजह से सनटैन होने लगता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही टिप्स लेकर आए हैं जिससे आप अपनी त्वचा को बचा सकते है और साथ ही अपनी त्वचा का रंग भी निखार सकते हैं।

एक ही दिन में चेहरे से टैनिंग को करें गायब-फॉलो करे यें टिप्स
एक ही दिन में चेहरे से टैनिंग को करें गायब-फॉलो करे यें टिप्स

नींबू का रस और खीरा

अगर आप अपने चेहरे से टैनिंग को हटाना चाहते हैं तो आप नींबू के रस के जरिए टैनिंग स्कीन को गायब कर सकते हैं और साथ ही उसके बाद खीरे का रस और गुलाब जल लगाए जिससे आपकी त्वचा पर जलन और झाइयों को दूर करेगा।

हल्दी और बेसन

अगर आप अपने चेहरें पर हल्दी और बेसन को लेप लगाएगे तो आपके चेहरें के निखान आएगा और आपकी स्कीन पर भी टैनिंग दूर होगी।

दही और संतरे रस

अगर आप अपने चेहरें पर संतरें का रस लगाएंगे तो आपके चेहरे पर और भी निखार आएगा। संतरे में सिट्रस एसिड होता है जो कि प्राकृतिक ब्‍लीच का काम करता है और दही आपके चेहरे को मॉइस्‍चराइज करने में मदद करती है। यह स्‍किन को साफ भी करती है। अगर आप भी अपने चेहरे की टैनिंग स्कीन से परेशान हैं तो इन टिप्स को फॉलो करें यें टिप्स बिल्कुल नेचुरल हैं और आपकी त्वचा पर भी इसका कोई हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:-

चेहरे की रंगत से लेकर डाक स्पोट्स को भी दूर करता है सरसों का तेल, ऐसे करें इस्तेमाल

चेहरे के भद्दे पोर्स को ऐसे करें महज 7 दिनों में बंद, साथ में पाएं ग्लोइंग स्कीन

Related posts

अमेरिका ने की नयी वीज़ा प्रतिबंध पॉलिसी की घोषणा, ‘खशोगी’ हत्याकाण्ड के चलते जो बाइडेन प्रशासन हुआ सख्त

Aman Sharma

कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक और स्‍वतंत्र देव सिंह ने लगवाई कोरोना वैक्‍सीन

Shailendra Singh

केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से सीएम ने मुलाकात कर राज्य में हो रहे कार्यों का रखा लेखा जोखा

piyush shukla