Breaking News featured देश मनोरंजन

ड्रग्स केस में फंसे बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल, NCB ने दोबारा भेजा समन

fc18fc08 7edc 4f94 b349 b00a7588d367 ड्रग्स केस में फंसे बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल, NCB ने दोबारा भेजा समन

मुबंई। एनसीबी की छापेमारी से फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा हुआ है। आए दिन किसी न किसी बॉलीवुड एक्टर या फिर एक्ट्रेस के घर छापेमारी की खबर सुनने को मिल ही जाती है। एनसीबी की छापेमारी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से जारी है। आए दिन कोई न कोई ड्रग्स के साथ पकड़ा ही जाता है। एनसीबी ने बॉलीवुड के कई कलाकारों के घर छापेमारी की घटना को अंजाम दिया है। बीते कुछ दिनों पहले एनसीबी ने अभिनेता अर्जुन रामपाल के छापेमारी की थी। जिसके चलते उनके कई सामानों को जब्त कर लिया गया था। जिसके चलते बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल को एनसीबी ने दोबारा समन भेजा है। एनसीबी ड्रग्स केस को लेकर अर्जुन रामपाल से पूछताछ करेगी। अर्जुन रामपाल को अब 16 दिसंबर को एनसीबी के सामने पेश होंगे।

जानें अर्जुन रामपाल से ड्रग्स केस को लेकर क्या कहा-

बता दें कि एनसीबी ऑफिस से निकलने के बाद अर्जुन रामपाल ने 13 नवंबर को कहा था कि किसी भी निर्दोष की प्रतिष्ठा का कत्ल करना गलत है। मेरा ड्रग्स से कोई लेना देना नही है। मगर इस केस को लेकर एनसीबी जो काम कर रही है वो सही है। जिन मामलों की जांच एनसीबी कर रही है, एनसीबी को भी इस पर यकीन हो गया है कि मेरा इस केस से कोई लेना देना नहीं है। इससे पहले एनसीबी अधिकारी ने मीडिया के सामने कहा था कि अर्जुन रामपाल के विदेशी दोस्त पॉल गीयर्ड को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने कहा कि गीयर्ड को एनसीबी की एक टीम ने 12 नवंबर को गिरफ्तार किया। इससे पहले एनसीबी ने रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रायडिस से लगातार दो दिन पूछताछ की थी।

9 नवंबर को एनसीबी ने की थी छापेमारी-

जांच एजेंसी ने 9 नवंबर को छापेमारी के दौरान अर्जुन रामपाल के घर से लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट जैसे इलेक्ट्रोनिक गैजेट को जब्त किया था और अर्जुन के ड्राइवर से भी पूछताछ की थी। इससे पहले गैब्रिएला के भाई अगिसियालोस के अपार्टमेंट में ड्रग्स मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने एनसीबी ने गैब्रिएला के भाई अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स को एक ड्रग्स मामले में पास के पुणे जिले के लोनावाला स्थित एक रिजॉर्ट से गिरफ्तार किया था।

Related posts

UP News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर निकाली साइकिल यात्रा

Rahul

गोदावरी नगर में भाई-बहन की बेरहमी से हत्या, अपराधी फरार

Trinath Mishra

हाउसफुल चार में काम नहीं करेंगे अक्षय कुमार

Srishti vishwakarma