यूपी पंजाब भारत खबर विशेष

यूपी, पंजाब और हरियाणा में गर्मी से राहत मिलेगी लेकिन कब, जानें यहां

hot summer weather garmi यूपी, पंजाब और हरियाणा में गर्मी से राहत मिलेगी लेकिन कब, जानें यहां
  • संवाददता, भारत खबर

नई दिल्ली। मानसून का इंतजार पूरा देश कर रहा है ऐसे में पंजाब, हरियाणा में भी लोग इस इंतजार में हैं कि बारिश होगी और गर्मी से राहत मिलेगी लेकिन बताया जा रहा है कि अभी पूरे देश को इंतजार करना पड़ेगा ऐसे में पंजाब और हरियाणा अलग कैसे हो सकते हैं।
यहां के अधिकतर भागों में भी लू का प्रकोप जारी है, हरियाणा के नारनौल में चिलचिलाती गर्मी बनी रही और पारा 45.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है।

यूपी में मौसम है गर्म, लेकिन कई जगहों पर हुई बारिश से थोड़ी राहत

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर मौसम शुष्क बना रहा. झांसी 47.4 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जबकि बांदा और आगरा में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित आस-पास के क्षेत्रों में सुबह से तेज धूप निकलने से उमस भरी गर्मी का कहर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी फिलहाल एक-दो दिन तक बारिश होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उप्र में कुछ बूंदा-बांदी के आसार हैं, लेकिन अभी पूर्णतया बारिश पूरे प्रदेश में कहीं नहीं होगी. बुंदेलखंड क्षेत्र में मौसम काफी गर्म रहने का अनुमान जताया जा रहा है।

Related posts

Prayagraj: कोरोना को रोकने के लिए मैदान में उतरे ‘दुकान जी’, जानिए इनकी खासियत

Aditya Mishra

ताज महल के संरक्षण पर समग्र नीति पेश करे यूपी सरकार: सुप्रीम कोर्ट

Rani Naqvi

जन्मदिन विशेषःदेश के सबसे बड़े सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री, समाजवादी विचारधारा के पुरोधा के बारे में जानें रोचक बातें

mahesh yadav