दुनिया देश

सुमित्रा महाजन रूस की संसद को करेंगी संबोधित

dvghf सुमित्रा महाजन रूस की संसद को करेंगी संबोधित

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन बुधवार को रूस की संसद ड्यूमा को संबोधित करेंगी जो कि एक विशेष सम्मान है। सुमित्रा महाजन की अध्यक्षता में एक संसदीय शिष्टमंडल 14 जुलाई तक की रूस यात्रा पर सोमवार को रवाना हुआ है। इस यात्रा के दौरान शिष्टमंडल ड्यूमा के अध्यक्ष वी.वी. वोलोदिन और फेडरेशन काउंसिल की अध्यक्ष वी.आई. मेत्वियंको से मुलाकात करेगा। लोकसभा अध्यक्ष 12 जुलाई को ड्यूमा को संबोधित करेंगी। शिष्टमंडल 11 जुलाई मंगलवार को भारत-रूस संसदीय आयोग में रूसी संघ के समकक्षों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श करेगा और सेंट पीटर्सबर्ग भी जाएगा।

dvghf सुमित्रा महाजन रूस की संसद को करेंगी संबोधित

इस शिष्टमंडल में भाजपा के डॉ. वीरेन्द्र कुमार, नलिन कुमार कटील और हेमा मालिनी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के मोहम्मद सलीम तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सी.पी. नारायणन और लोकसभा सचिवालय में सचिव डॉ. डी. भल्ला शामिल हैं।यात्रा के दौरान 12 जुलाई को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन विशेष सम्मान के साथ रूप की संसद को संबोधित करने वाली हैं। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों की संसदों के बीच परस्पर सहयोग बढ़ाने पर वार्तालाप की जाएगी। वही लोकसभा सचिवालय की तरफ से कहा गया है कि 12 जुलाई को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन विशेष सम्मान के साथ रूस की संसद ड्यूमा को संबोधित करेंगी।

Related posts

राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में पेट्रोल-डीजल को लेकर पीएम मोदी पर कसा तंज

mohini kushwaha

तेज प्रातप और मोहम्मद कैफ की फोटो पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

Rani Naqvi

म्यूनस्टर की सड़क पर मचा आतंक-आई बर्लिन की याद

mohini kushwaha