featured यूपी

DGP सुलखान सिंह ने संभाला कार्यभार कहा, निष्पक्षता से काम करेगी पुलिस

dgp 2 DGP सुलखान सिंह ने संभाला कार्यभार कहा, निष्पक्षता से काम करेगी पुलिस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी सुलखान सिंह ने शनिवार(22-04-17) को कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं पर काम होगा व पुलिसकर्मियों को काम करने की आजादी मिलेगी। कार्यभार संभालने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए सुलखान ने कहा, ‘हमारा मकसद होगा कि हम प्रदेश की जनता को अपने हर फैसले से ये बता पाएं कि पुलिस उनके लिए है।’

dgp 2 DGP सुलखान सिंह ने संभाला कार्यभार कहा, निष्पक्षता से काम करेगी पुलिस

सब पर होगी कार्रवाई

कार्यभार संभालते ही सुलखान ने साफ कर दिया है कि अपराधी कोई भी चाहे सत्ता य़ा विपक्ष पुलिस अधिकारी दोनों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। संवाददाताओं से बातीचत के दौरान सुलखान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पुलिस प्रशासन निपक्ष रूप से काम करेगी। किसी भी तरह की गुंडागर्डी को छूट या ढिलाई नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिना भेदभाव किए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि सुलखान सिंह 1980 बैच के आईपीएस अफसर हैं। इससे पहले सुलखान सिंह डीजी ट्रेंनिंग पद पर थे। सुलखान सिंह की छवि तेज़-तर्रार और ईमानदार अधिकारी की रही है। सुलखान सिंह ने जाविद अहमद की जगह ली है।

 

Related posts

UP News: अखिलेश के नमस्कार के बाद सीएम योगी ने कही ‘दिल की बात’

Neetu Rajbhar

kumari ashu

स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर हुए शत्रुघन सिन्हा, जताया दुःख

Rahul srivastava