पंजाब

श्री दरबार साहिब पहुंचे सुखबीर-हरसिमरत, सिद्धू को कहा झूठा

pun श्री दरबार साहिब पहुंचे सुखबीर-हरसिमरत, सिद्धू को कहा झूठा

अमृतसर। पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल आज अमृतसर में श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंचे। इस मौके रखवाए गए श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले और नए पाठ शुरू करवाए।

pun श्री दरबार साहिब पहुंचे सुखबीर-हरसिमरत, सिद्धू को कहा झूठा

इसी बीच पत्रकारों से बातचीत दौरान नवजोत सिंह सिद्धू के तीखे हमले के जवाब में सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि सिद्धू विकास के नाम पर झूठ बोल रहे हैं, अगर उन्हें सच में उनमें ताकत है तो प्रदेश का विकास करके दिखाएं। इसके बाद उन्होंने किसानों के कर्ज माफी के बारे में उन्होंने कहा कि वो अपने किए गए वादे जल्द पूरा करें।

उधर हरसिमरत कौर ने कहा कि  कैप्टन साहिब ने बहुत से वादे चुनाव से पहले किए थे लेकिन उन्हें निभाने के लिए एक भी काम अभी तक नहीं शुरू हुए। उन्होंने अभी तक इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किए। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र या पहली मीटिंग  दौरान कांग्रेस ने किसी वादे पर विचार नहीं किया। हरसिमरत ने कहा कि कैप्टन लोगों को गुमराह कर रहे हैं और उनके साथ ये धोखा है।

Related posts

ईडी की पूछताछ को भूपेंदर हुड्डा ने बताया राजनीतिक बदले की भावना

bharatkhabar

पंजाब की पूर्व सीएम कौर को खाली करनी होगी कोठी, पीडब्ल्यूडी ने भेजा नोटिस

Vijay Shrer

तेलंगाना के लक्कमपल्ली में पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन, हरसिमरत कौर बोलीं मिलेगा रोजगार

Trinath Mishra