मनोरंजन featured

क्या आपने देखा ‘सुई धागा’ का सुपरहिट Logo, आपको भी आएगा पसंद

sui dhaga logo क्या आपने देखा 'सुई धागा' का सुपरहिट Logo, आपको भी आएगा पसंद

नई दिल्ली। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की आने वाली फिल्म ‘सुई धागा (Sui Dhaaga)’ भले ही रिलीज ना हुई हो पर रिलीज से पहले ही यश राज के बैनर तले बन रही फिल्म सुई धागा इंटरनेट पर सनसनी मचा रही है। आपको बता दें कि ना तो इस फिल्म का अभी तक ट्रेलर रिलीज हुआ है और ना ही टीजर फिर भी ये यूट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। मंगलवार को स्टार्स ने फिल्म का लोगो जारी किया, इसका वीडियो यूट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इसे अब तक 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

सुई धागा
सुई धागा

फिल्म का लोगो बना चर्चा का विषय

आपको बता दें कि इस फिल्म का logo खूब चर्चा का हिस्सा न रहा है। ‘सुई धागा’ बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है, जिसके लोगो को बड़े पैमाने में रिलीज किया गया था। फिल्म आने से पहले रिलीज होने वाला लोगो, पोस्टर, टीजर या ट्रेलर से यह वीडियो बिल्कुल अलग है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘सुई धागा’ का लोगो कुछ अलग अंदाज में रिलीज किया गया। फिल्म का लोगो कंप्यूटर के जरिए नहीं बल्कि इम्ब्रॉयडरी के जरिए देश के कई हिस्सों में भेजा गया। अलग-अलग राज्य में कश्मीर, उड़ीसा, गुजरात, उत्तर प्रदेश और असम के परंपरागत और विशेषज्ञ एम्ब्रॉयडरी हस्त कलाकारों के जरिए लोगो बनवाये गये।

नये तरीके को दर्शकों और फैन्स का प्यार

आपको बता दें कि सभी राज्य के हथकरघा कलाकारों द्वारा बनाए गये लोगो को अब ‘सुई धागा‘ फिल्म के प्रमोशन में यूज करेंगे। यशराज फिल्म द्वारा यूट्यूब पर रिलीज किये गये 3 मिनट 53 सेकेंड का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। लोगो रिलीज करने के इस नये तरीके को दर्शकों और फैन्स का भी प्यार मिल रहा है। लोगो में हिन्दी में ”सुई धागा Made In India’‘ लिखा हुआ है। लगभग सभी लोगो कलरफुल और अलग-अलग डिजाइन से भरे हुए हैं।आपको बता दें कि फिल्म सई धागा में वरुण धवन एक दर्जी और अनुष्का एक एम्ब्रोइडर का रोल निभा रही है ये फिल्म 28 सितंबर 2018 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें-

विराट के मैदान पर जाने के बाद सुई धागा लेकर बैठ गईं अनुष्का

सुई धागा  के लिए चंदेरी पहुंचीं अनुष्‍का शर्मा

यशराज की अगली फिल्म सुई धागे में होगी अनुष्का-वरूण की जोड़ी

Related posts

गुजरात सरकार ने इशरत जहां मामले में किया मुख्‍य आरोपी आईपीएस अधिकारी प्रमोशन किया

Rani Naqvi

राजस्थान में ट्रेन की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत, दो घायल

Rani Naqvi

भारत की सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित- राजनाथ सिंह

Pradeep sharma