देश भारत खबर विशेष राज्य

सूडान: कारखाने में आग लगने से 23 की मौत 130 घायल

FIRE सूडान: कारखाने में आग लगने से 23 की मौत 130 घायल

नई दिल्ली। सूडान में एक सेरेमिक कारखाने में एलपीजी टैंकर में भीषण विस्फोट में 18 भारतीयों समेत 23 लोगों की मौत हो गई और 130 घायल हो गए। भारतीय दूतावास ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी।

भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा, ‘ताजा लेकिन अपुष्ट रिपोर्ट के अनुसार 18 भारतीयों की मौत हो चुकी है। कुछ लापता लोग मृतकों में शामिल हो सकते हैं जिसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है क्योंकि शव जले हुए थे।’ नई दिल्ली स्थित आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कारखाने में 68 भारतीय काम कर रहे थे। विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘दूतावास के प्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

खातरूम में भारतीय दूतावास द्वारा 24 घंटे की एक हॉटलाइन +249-921917471 स्थापित की गई है। दूतावास सोशल मीडिया पर भी ताजा जानकारी दे रहा है। दूतावास ने बुधवार को उन भारतीयों की एक विस्तृत सूची जारी की जो अस्पताल में हैं, लापता हैं या त्रासदी में बच गए हैं। आंकड़ों के अनुसार सात लोग अस्पताल में हैं जिनमें से चार की हालत गंभीर है।

 

 

Related posts

राजस्थानः पेंशन के ऑन लाईन प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कर स्वीकृति जारी करायें-कृष्ण कुणाल

mahesh yadav

सीरियल ‘अनुपमा’ में काव्या-वनराज बढ़ा देगें अनुपमा और अनुज की मुश्किलें ?

Nitin Gupta

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: शादिशुदा का दूसरे से रिश्ता ‘लिव इन रिलेशन’ नहीं, ‘अपराध’ है

Aman Sharma