featured Breaking News देश

उर्जित सफलतापूर्वक आरबीआई का नेतृत्व करेंगे : जेटली

arun jaitly उर्जित सफलतापूर्वक आरबीआई का नेतृत्व करेंगे : जेटली

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को अर्थशास्त्री एवं बैंकर उर्जित पटेल को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का गवर्नर नियुक्त किए जाने पर बधाई दी। उर्जित आरबीआई में रघुराम राजन के उत्तराधिकारी होंगे।जेटली ने ट्वीट किया, “उर्जित पटेल को आरबीआई का गवर्नर बनने की बधाई।” जेटली ने विश्वास भी व्यक्त किया कि उर्जित सफलतापूर्वक आरबीआई का नेतृत्व करेंगे।

arun jaitly

उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, “मुझे पूरा विश्वास है कि वह आरबीआई का नेतृत्व सफलतापूर्वक करेंगे और देश के आर्थिक विकास में योगदान देंगे।” 52 वर्षीय उर्जित जनवरी, 2013 से आरबीआई में ही उप-गवर्नर हैं और उन्हें अगले तीन वर्ष के लिए आरबीआई का गवर्नर नियुक्त किया गया है। उर्जित चार सितंबर को आरबीआई के 24वें गवर्नर के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे।

 

Related posts

Whatsapp Features: वॉट्सऐप में जुड़ें कई बेहतरीन फीचर्स, यूजर का बदल गया अनुभव

Rahul

डोनाल्ड ट्रंप की पश्चिम बंगाल शांति योजना को फिलीस्तीन ने बताया कुड़ेदाने में फैंकने लायक

Rani Naqvi

नए इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल के विरोध में कर्मचारी, 10 अगस्त को होगा बहिष्कार

Aditya Mishra