Breaking News featured देश

कामयाबी: बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश की नकाम, एक आतंकी ढेर,पाक की दो चौकियां तबाह

2017 7largeimg10 Monday 2017 174803955 कामयाबी: बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश की नकाम, एक आतंकी ढेर,पाक की दो चौकियां तबाह

जम्मू। जम्मू कश्मीर के आरएसपुरा सेक्टर में बीएसएफ ने गोलीबारी का पाकिस्तान से बदला लिया। घने कोहरे के बीच सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकी को ंमार गिराया है। इसी के साथ सेना ने आतंकी की सीमा पार कराने में मदद कर रही पाकिस्तान की दो चौकियों को भी तबाह कर दिया है। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। इस कामयाबी को लेकर बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि जवानों ने बुधवार की रात को दो पाकिस्तानी मोर्टार की पोजिशंस का पता लगाया और उन्हें निशाना बनाकर नष्ट कर दिया। 2017 7largeimg10 Monday 2017 174803955 कामयाबी: बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश की नकाम, एक आतंकी ढेर,पाक की दो चौकियां तबाह

जवानों ने गुरुवार सुबह करीब 5:45 बजे अरनिया सेक्टर में निकोवाल सीमा चौकी के समीप अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो-तीन लोगों को देखा। उन्होंने बताया कि बीएसएफ जवानों ने गोलीबारी शुरू की, जिसमें एक घुसपैठिया मारा गया. मृतक की उम्र 30 वर्ष के आसपास होगी।  उन्होंने बताया कि अन्य घुसपैठिए  वहां से भाग गए। जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में बुधवार को पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लघंन करते हुए गोलीबारी की थी, इस गोलीबारी में एक बीएसएफ जवान की मौत हो गई थी जिनका उस दिन जन्मदिवस था। हेड कांस्टेबल आरपी हाजरा की उम्र 50 साल थी।

बता दें कि इस घटना से कुछ दिन पहले पिछले साल 31 दिसंबर को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर सेना के एक जवान शहीद हुआ था। 32 साल के सिपाही जगसीर सिंह राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर सीमापार से पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलियां चलाई थीं। 2017 में पाकिस्तान ने बीते दशक में सबसे ज्यादा संघर्षविराम का उल्लंघन किया जिससे सेना के 19 और बीएसएफ के चार जवान समेत 35 लोगों की मौत हुई थी।

Related posts

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी, विदेश आने-जाने वालों का वीजा सस्पेंड

Shubham Gupta

नेपाल में उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीक से संपन्न

Trinath Mishra

25,हजार लाभार्थियों के ई-गृहप्रवेश के साक्षी भी बने PM मोदी

mahesh yadav