featured देश

सुब्रत रॉय की पेरोल 6 फरवरी तक बढ़ी, जमा करने होंगे 600 करोड़ रुपए

Subrto roy सुब्रत रॉय की पेरोल 6 फरवरी तक बढ़ी, जमा करने होंगे 600 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को थोड़ी राहत देते हुए अंतरिम जमानत की तारीख को अगले साल की 6 फरवरी तक बढ़ा दी है, इसके साथ ही अदालते ने यह भी कहा है कि 6 फरवरी के पहले सहारा प्रमुख को 600 करोड़ रुपए जमा कराने होंगे। आपको बता दें कि सुब्रत रॉय पर निवेशकों के 24 हजार करोड़ रुपए ना चुकाने के मामले में 4 मार्च 2014 से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद रखा गया है।

subrto-roy

आपको बता दें कि इससे पहले सुब्रत रॉय की अंतरिम जमानत को 28 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था, जिसको लेकर आज सुनवाई होनी थी, इसके साथ ही ज्ञात हो कि पिछली सुनवाई में निवेशकों का पैसा लौटाने का शेड्यूल देने को कहा था। सहारा की ओर से निवेशकों की रकम को लौटाने के कई प्रस्तावों को सुप्रीम कोर्ट में खारिज भी किया जा चुका है। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच कर रही है।

बता दें कि सहारा प्रमुख को 6 मई से पेरोल पर बाहर हैं, उनकी मां की निधन के बाद से उन्हे पेरोल दिया गया था, जिसपर सुनवाई करते हुए तीन बार क्रमशः 11 जुलाई, 3 अगस्त और 28 नवंबर तक के लिए पेरोल को बढ़ा दिया गया था। इससे पहले 3 सिंतबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई में कहा गया था कि उन्होंने इनवेस्टर्स के 25 हजार करोड़ लौटा दिए हैं।

Related posts

Cruise Drug Case: नवाब मालिक का बड़ा खुलासा, उगाही में मोहित कंबोज वानखेड़े की सांठगांठ

Rahul

बोल्डर से टकराकर राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित

pratiyush chaubey

48 दिन बाद चंद्रमा पर भारत का बजेगा डंका, मिशन-मून-2 ने विश्व में भारत का बढ़ाया मान

bharatkhabar