Breaking News featured देश

Tractor Rally Delhi: हिंसा को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने दिया बड़ा बयान, कहा- किसान नेताओं ने खो दिया अपना सम्मान

WhatsApp Image 2021 01 27 at 11.59.07 AM Tractor Rally Delhi: हिंसा को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने दिया बड़ा बयान, कहा- किसान नेताओं ने खो दिया अपना सम्मान

नई दिल्ली। जैसा कि सभी जानते हैं गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालने की मांग की थी। जिसके बाद किसान संगठनों और दिल्ली पुलिस के बीच हुई बैठकों में किसानों के ट्रैक्टर मार्च को अनुमति मिल गई थी। जिसके बाद बीते कल यानि गणतंत्र दिवस पर किसानों के ट्रैक्टर मार्च किया, लेकिन ट्रैक्टर मार्च के दौरान हिंसा हो गई। जिसके बाद राजनीतिक पार्टियों ने अपनी बयानबाजी शुरू कर दी है। जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस घटना से पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की छवि को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इस घटना से देश की छवि को भी नुकसान पहुंचा है।

हिंसा को लेकर सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम को लिखी चिट्ठी-

बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान ट्रैक्टर मार्च में हुई से देश की छवि को नुकसान हुआ है। किसान संगठनों और दिल्ली पुलिस के बीच ट्रैक्टर मार्च को लेकर कई बिंदुओं पर सहमति बनी थी। जिसके बाद बीते कल यानि गणतंत्र दिवस पर किसानों ने अपना मार्च शुरू किया था। लेकिन इस बीच कुछ उपद्रवियों ने किसानों को लेकर लाल किले पर धावा बोल दिया। जिसके बाद हिंसा और अधिक भड़क गई। जिसके बाद अब इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस घटना से पीएम मोदी और अमित शाह की छवि को नुकसान पहुंचा है। साथ ही प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं ने भी अपना सम्मान खो दिया है। इसके अलावा उन्होंने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। सुब्रमण्यम स्वामी का बयान ऐसे समय पर आया है, जब देश के लोगों में प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ भारी आक्रोश है। उन्होंने इस घटना को लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी है।

हिंसा में अब तक करीब 300 पुलिसकर्मी घायल-

दिल्ली में हुई हिंसा के बाद गृह मंत्रालय ने सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए है। इसके साथ ही दिल्ली में 1500 जवानों को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली इंडिया गेट इलाके को पूरी तरह सील किया गया। इसी बीच दिल्ली पुलिस 31 जनवरी तक दिल्ली में लाॅकडाउन लगाने के आदेश दिए है। हीं नोएडा, गाज़ियाबाद में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। जानकारी के अनुसार कल हुई हिंसा में करीब 300 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वहीं इस दौरान एक प्रदर्शनकारी किसान की मौत भी हो गई। पुलिस ने इस पूरे मामले के बाद 22 एफआईआर दर्ज की हैं।

 

 

 

 

Related posts

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की मिली धमकी

Rahul

दिल्ली में बदमाश हुए बेखौफ, बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर घोपा चाकू

bharatkhabar

राज्यपाल की बीमारी को लेकर सस्पेंस, स्वाइन फ्लू है या नहीं को लेकर हंगामा

Vijay Shrer