featured देश

आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति पर सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए सवाल, पीएम को लिखी चिठ्ठी

subramanian swamy आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति पर सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए सवाल, पीएम को लिखी चिठ्ठी

नई दिल्ली:  बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आरबीआई के नए गवर्नर शक्तिकांत दास की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं। सुब्रमण्यम ने कहा कि शक्तिकांत दास को आरबीआई के गवर्नर के रूप में नियुक्त करना गलत है। इस पर उन्होने पीएम मोदी को चिठ्ठी लिखी है.

subramanian swamy आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति पर सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए सवाल, पीएम को लिखी चिठ्ठी

प्रधानमंत्री को लिखा एक पत्र 

उन्होंने पी चिदंबरम के साथ भ्रष्ट गतिविधियों में करीबी से काम किया है यहां तक की अदालत के मामलों में उन्हें बचाने की कोशिश की है। मुझे नहीं पता कि यह क्यों किया गया, मैंने इस निर्णय के खिलाफ प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है।

25 वें गवर्नर हैं शक्तिकांत दास

बता दें कि उर्जित पटेल द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर पद से इस्तीफा देने के बाद नए गवर्नर की नियुक्ति कर दी गई है। अब पूर्व वित्त सचिव व वित्त आयोग के वर्तमान सदस्य शक्तिकांत दास को आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है। तमिलनाडु कैडर से 1980 बैच के आईएएस शक्तिकांत दास (61) रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर होंगे।

पटेल ने दिया था इस्तीफा

तमिलनाडु सरकार व केंद्र सरकार के साथ पहले भी आर्थिक विभागों में अपनी सेवाएं दे चुके शक्तिकांत दास ने मोदी सरकार के नोटबंधी के फैसले में भी अहम भूमिका निभाई थी।  बता दें कि सोमवार की शाम को आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल ने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था। पिछले कुछ समय से केंद्र सरकार व पटेल के बीच मतभेद की खबरें आ रही थीं।

उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद शक्तिकांत दास बने आरबीआई गवर्नर

माना जा रहा था कि सरकार द्वारा आरबीआई एक्ट के स्क्शन-7 में अपने विशेषाधिकार लागू करने का कदम पटेल को रास नहीं आया था। वह इसे आरबीआई की स्वायत्तता में हस्तक्षेप मान रहे थे। पटेल का यह कदम इन्हीं मतभेदों का परिणाम माना जा रहा है।

Related posts

आतंकवाद का कोई मजहब नहीं: उप राष्ट्रपति एम.वैंकेया नायडू

piyush shukla

जलती चिताओं पर रोटी सेंकती है कांग्रेस : भाजपा

shipra saxena

बर्थडे स्पेशल: हिट फिल्मों के बाद भी इस फिल्म को अपने बच्चों को नहीं दिखाना चाहते अक्षय कुमार

Rani Naqvi