यूपी

मलिहाबाद में त्रिस्तरीय उप पंचायत चुनाव संपन्न, इन्‍होंने मारी बाजी

मलिहाबाद में त्रिस्तरीय उप पंचायत चुनाव संपन्न, इन्‍होंने मारी बाजी

लखनऊ: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद गांवों में ग्राम पंचायत समितियों का गठन नहीं हो पाया, जिससे उन गांवों में फिर चुनाव करवाकर समितियों को गठित करने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में लखनऊ के महिलाबाद में शांतिपूर्ण ढंग से उप पंचायत चुनाव संपन्‍न हुए।

राज्‍य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर त्रिस्तरीय उप पंचायत चुनाव की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत सुबह आठ बजे से मतगणना की शुरुआत हुई और शाम चार बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्‍न हुई।

इन्‍होंने हासिल की जीत

महिलाबाद की ग्राम पंचायत खड़ौहा में वार्ड नंबर 12 से राजू, वार्ड नंबर 14 से रंजीत, गौंदा मोअज्जमनगर में वार्ड नंबर 2 से राजरानी, वार्ड नंबर 4 से मायावती, कैथूलिया वार्ड नंबर 8 से बृजेश, जौरिया से वार्ड नंबर 1 से रामकुमार, वार्ड नंबर 2 से प्रतीक, वार्ड नंबर 3 से कांती, वार्ड 4 से गोमती और वार्ड 5 से मुन्ना विजयी घोषित हुए।

बीडीओ डॉ. संस्कृता मिश्रा ने मतगणना स्थल पर पहुंचे और प्रत्याशियों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। साथ ही वहां पर छाया, पानी, शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध सुनिश्चित करवाया। निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि, निष्पक्ष पूर्ण तरीके से मतगणना सकुशल संपन्‍न हुई, जिसमें 4 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

Related posts

यूपी में बड़ी सियासी हलचल: योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा, सपा में हुए शामिल

Saurabh

सुलतानपुर में कांटे की टक्कर, मेनका-सोनू सिंह मेंनजदीकी मामला, लीड पर मेनिका

bharatkhabar

पीएम मोदी और सीएम योगी पर हो सकता है केमिकल अटैक, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

mahesh yadav