featured देश बिहार राज्य

कांग्रेसी नेताओं से तेजस्वी ने पूंछा, क्या गांरटी कि नीतीश चाचा दोबारा बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे

tej कांग्रेसी नेताओं से तेजस्वी ने पूंछा, क्या गांरटी कि नीतीश चाचा दोबारा बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे

नई दिल्ली: तेजस्वी ने आज बिहार के कांग्रेस के उन नेताओं पर निशाना साधा जो इन दिनों महागठबंधन में नीतीश कुमार की वापसी का समर्थन कर रहे हैं। कांग्रेस लगातार नीतीश कुमार पर डोरे डाल रही है और उनके कई नेता नीतीश कुमार के समर्थन में बयान दे चुके हैं।

tej कांग्रेसी नेताओं से तेजस्वी ने पूंछा, क्या गांरटी कि नीतीश चाचा दोबारा बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे

नीतीश कुमार दोबारा बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे

राजद के 22वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग समर्थन में बयान दे रहे हैं वो तब कहां थे जब नीतीश कुमार बीजेपी के साथ चले गए। तेजस्वी यादव ने कहा, ”जो लोग बोल रहे हैं क्या वे एफिडेविट पर लिख कर दे सकते हैं कि नीतीश कुमार दोबारा बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे।”

आखिर क्यों चर्चा हो रही है

तेजस्वी ने पूछा कि क्या गारंटी है कि नीतीश कुमार दोबारा बीजेपी ने साथ नहीं जाएंगे। तेजस्वी ने कहा कि जब नीतीश कुमार खुद कुछ नहीं बोल रहे हैं तो आखिर क्यों चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि ये दिखाने की कोशिश हो रही है कि महागठबंधन को नीतीश कुमार की जरूरत है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि नीतीश कुमार रिटायर हो जाएं, फिर जेडीयू को बोलें कि हमें समर्थन करें फिर हमलोग विचार करेंगे.

बीजेपी और जेडीयू हराने के लिए काफी

आरजेडी नेता ने कहा कि आरजेडी, राहुल गांधी जी, जीतन राम मांझी, कांग्रेस और हमारे महागबंधन के नेता जेडीयू, बीजेपी और आरएसएस को हराने के लिए काफी हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि जब भी राहुल गांधी की तरफ से पूछा जाएगा तो वे अपनी राय देंगे।

वे मुझे दुश्मन नहीं मानते

नीतीश कुमार पर तंज करते हुए उन्होंने कहा, ”हम तो नीतीश कुमार को अपना चाचा मानते हैं लेकिन वे मुझे दुश्मन मानते हैं।” उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को राजनीति से रिटायर हो जाना चाहिए।

Related posts

जम्मू-कश्मीर में आंतकियों की नापाक हरकत, पुलवामा में 2 जवान शहीद, अनंतनाग में 11 जख्‍मी

mahima bhatnagar

Meerut News: विधायक सोमेन्द्र तोमर ने मलियाना के कोविड टीकाकरण केन्द्र का किया निरीक्षण

Nitin Gupta

आप का कट्टरपंथियों के साथ नजदीकी रिश्ता : सुखबीर

bharatkhabar