Breaking News यूपी

कोरोना ने किया अनाथ तो छात्रों को मिला लखनऊ विश्वविद्यालय का साथ

कोरोना ने किया अनाथ तो छात्रों को मिला लखनऊ विश्वविद्यालय का साथ

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय ने महामारी के इस दौर में अनाथ छात्रों की मदद करने का फैसला किया है। ऐसे सभी छात्र जिन्होंने कोरोना के दौरान अपने अभिभावक को खो दिया है। उनकी मदद के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन आगे आ गया है। सभी छात्रों का खर्च लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से उठाया जाएगा।

कुलपति के साथ बैठक में लिया गया फैसला

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा कार्य परिषद की एक बैठक बुलाई गई, जिसमें कुलपति की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया। कोरोना के कारण अनाथ छात्रों की शिक्षा का खर्च उठाने की घोषणा की गई। इसके साथ ही अन्य सहयोगी जनों से भी इस मुहिम में मदद करने का आह्वान किया गया। जल्द ही ऐसे छात्रों की सूचनाएं इकट्ठा कर ली जाएगी। इसके बाद इन सब की वर्ष भर की फीस और अन्य शैक्षणिक शुल्क कुलपति और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अदा कर दिया जाएगा।

शिक्षकों के परिवार को भी मिलेगी मदद

छात्र ही नहीं, कई ऐसे शिक्षक और कर्मचारी हैं, जिनकी कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है। उनके आश्रितों को भी मदद देने की बात इस बैठक में कही गई। लखनऊ विश्वविद्यालय की यह मुहिम काफी सराहनीय है। महामारी के इस दौर में बच्चों की मदद करके उनकी शिक्षा और भविष्य दोनों को बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है।

Related posts

श्रीनगर में 38 पोलिंग बूथों पर फिर से वोटिंग होगी

Rahul srivastava

लालू के बाद अब बेटे का नंबर, पेशी के लिए CBI दफ्तर पहुंचे तेजस्वी यादव

Pradeep sharma

मेजर श्री मंयक विश्नोई को योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों को दी 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद

Rahul