Breaking News देश

जाट आंदोलन वाले दिन निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें छात्र : सीबीएसई

जाट आंदोलन वाले दिन निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें छात्र : सीबीएसई

नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति के 20 मार्च को प्रस्तावित आंदोलन के दौरान 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की सलाह दी है।

जाट आंदोलन वाले दिन निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें छात्र : सीबीएसई

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक केके चौधरी ने शनिवार को बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से बोर्ड के संज्ञान में आया है कि अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति ने जाट समुदाय के सदस्यों से सोमवार को संसद भवन और प्रधानमंत्री आवास को घेरने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जाटों के आंदोलन के मद्देनजर किसी भी असुविधा से बचने के लिए छात्रों और उनके माता पिता को निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए आवश्यक उपाय करने की सलाह दी जाती है।

बोर्ड ने कहा कि 20 मार्च को कक्षा बारहवीं की गणित, प्राथमिक चिकित्सा और आपातकालीन मेडिकल केयर, क्लीनिकल जैव रसायन और माइक्रोबायोलॉजी- II, माइक्रोबायोलॉजी (एमएलटी), स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन, ऑपटमिक टेक्निक्स -II, रेडियोग्रापी-2 (विशेष जांच इमेजिंग रेडियोग्राफी) और कक्षा दसवीं की चित्रकारी, स्पेनिश और रूसी की परीक्षा निर्धारित है।

Related posts

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी, विदेश आने-जाने वालों का वीजा सस्पेंड

Shubham Gupta

कई राज्यों में बारिश का कहर, कहीं बारिश से राहत तो कहीं आफत

pratiyush chaubey

Lucknow: वेबसीरीज की शूटिंग से पहले कोरोना का आतंक, सभी कलाकार आइसोलेशन में

Aditya Mishra