featured देश

छात्रों ने लगवाया चीन का टीका, फिर भी नहीं मिला वीजा- केंद्र सरकार

corona vaccine above age 18 1618840804 छात्रों ने लगवाया चीन का टीका, फिर भी नहीं मिला वीजा- केंद्र सरकार

केंद्र सरकार ने गुरुवार को भारत से चीन में पढ़ाई करने वाले छात्रों और वहां पर काम करने वाल लोगों को यात्रा की अनुमति देने के लिए कहा। सरकार की तरफ से कहा गया कि, आवश्यक दो-तरफा यात्रा की सुविधा प्रदान की जानी चाहिए, विशेष रूप से इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि चीनी नागरिक भारत की यात्रा कर पा रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि वह भारतीय नागरिकों के लिए चीन की यात्रा फिर से शुरू करने के लिए चीनी पक्ष के संपर्क में है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम जहां सुरक्षा सुनिश्चित करने और कोविड संबंधित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की आवश्यकता को स्वीकार करते हैं, आवश्यक दो-तरफ़ा यात्रा की सुविधा प्रदान की जानी चाहिए, विशेष रूप से इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि चीन के नागरिक भारत की यात्रा कर पा रहे हैं।’’

बागची ने कहा कि इस साल मार्च में, चीनी दूतावास ने चीन निर्मित टीके लेने वालों के लिए वीजा की सुविधा के बारे में एक अधिसूचना जारी की थी। जिसके बाद भारतीय छात्रों और भारतीय नागरिका ने टीका लगवाया और वीजा के लिए आवेदन किया लेकिन अभी तक वीजा नहीं जारी किया गया है। बागची ने कहा चूंकि इन भारतीय नागरिकों ने स्पष्ट रूप से चीनी पक्ष द्वारा निर्धारित आवश्यकताओं को पूरा किया है, हम आशा करते हैं कि चीनी दूतावास उन्हें जल्द ही वीजा जारी करेगा।’’

Related posts

यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से पहले भाजपा का दबदबा, निर्विरोध कब्‍जाईं 21 सीट

Shailendra Singh

हरिद्वार: अब अस्थि विसर्जन के लिए भी लानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट

pratiyush chaubey

कोरोना काल का एक साल पूरा, लगा था लॉकडाउन, थम गया था देश, क्या फिर से वही होगा हाल?

Saurabh