featured यूपी

प्रयागराज: छात्रसंघ बहाली के लिए 209 दिनों से चल रहा आंदोलन, दोबारा कैंपस खोलने की मांग

प्रयागराज: छात्रसंघ बहाली के लिए 209 दिनों से चल रहा आंदोलन, ऑनलाइन कक्षा का विरोध

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा लगातार आंदोलन जारी है। उनकी मांगों पर अभी भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। लंबे समय तक विश्वविद्यालय और कक्षाएं बंद रहने के कारण स्थिति काफी बिगड़ गई है। जबकि विश्वविद्यालय अभी भी ऑनलाइन क्लास और पढ़ाई को ही प्राथमिकता दे रहा है।

इसी से जुड़े मामले में छात्र लगातार विश्वविद्यालय से भी जवाब मांग रहे हैं। छात्रों के अनुसार पिछले 11 महीने से स्कूल और कॉलेज बंद थे। इसके बाद यूजीसी ने सभी संस्थान दोबारा खोलने के निर्देश दिए हैं, लेकिन अभी भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय अपने शैक्षणिक सत्र को शुरू करने में हिचकिचा रहा है।

संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले यह आंदोलन जारी है। इसके लिए राजनीतिक दलों का भी समर्थन भी बढ़ रहा है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन को एक बार छात्रों से बात करनी चाहिए। धीरे-धीरे छात्रसंघ बहाली का यह मामला बढ़ता ही जा रहा है।

ऑनलाइन लेक्चर वाली पढ़ाई कितनी कारगर

ऑनलाइन पढ़ाई का माध्यम बच्चों के लिए कितना कारगर है, यह अभी भी एक सवाल है। इसी पर छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से कैंपस दोबारा खोले जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि विज्ञान जैसे विषय में बिना प्रैक्टिकल के कैसे छात्रों को डिग्री दी जा सकती है। ना लाइब्रेरी में किसी तरह की पढ़ाई हो रही है, ना प्रैक्टिकल करवाया जा रहा है। ऐसे में पढ़ाई की यह व्यवस्था सिर्फ औपचारिकता ही कही जा सकती है।

दोबारा ओपेन हो ऑफलाइन कैंपस

विश्वविद्यालय से छात्र यही मांग कर रहे हैं कि छात्रावास और पठन-पाठन की प्रक्रिया ऑफलाइन कर दिया जाए। जिससे छात्र एक बार फिर विश्वविद्यालय कैंपस में आकर अपनी पढ़ाई शुरू कर सकें। इससे शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को मानसिक मजबूती भी मिलेगी। इस आंदोलन में वरिष्ठ छात्र नेता जिया रिज़वी, राहुल पटेल, जितेंद्र, दुर्गेश प्रताप सिंह, विशाल चौधरी, सुधीर यादव, करण सिंह परिहार, मोहम्मद जैद मोहम्मद, आर्यन यादव सहित अन्य अपने साथी छात्रों के साथ उपस्थित रहे।

Related posts

आजम ने अमर सिंह की वापसी पर चुटकी ली

bharatkhabar

जैश-ए-मोहम्मद पर कार्रवाई काबिलेतारीफ, मेरे भी कार्यकाल में जैश ने की मनमानी: मुशर्रफ

bharatkhabar

शिअद आगामी चुनाव में बीजेपी की बढा सकती है मुश्किलें,हरियाणा में अकेले लड़ने का किया एलान

rituraj