featured देश

धरना प्रदर्शनकारी के हाथ में फटा उसका ही बम, जाने फिर क्या हुआ

PRADRSHANKARI धरना प्रदर्शनकारी के हाथ में फटा उसका ही बम, जाने फिर क्या हुआ

नई दिल्ली। जाफराबाद हिंसा पर नियंत्रण पाने में पुलिस को कितनी मशक्कत करनी पड़ी। इसका अंदाजा अधिकारियों द्वारा तैयार की गई एक जांच रिपोर्ट से लगाया जा सकता है। इस रिपोर्ट को संवेदनशील मानते हुए गुप्त रखा गया है। इसमें बताया गया है कि तीन घंटे तक उपद्रव करने वाले लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की तरफ से आंसू गैस के 350 गोले छोड़े गए थे। इसके साथ पुलिस ने 16 रबड़ बुलेट चलाए। साथ ही आठ राउंड गोलियां भी हवा में चलाई थी। इसके बीच कुछ ऐसा हुआ जो सच में चौकाने वाला है। प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी के हाथ में बम फूट गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मंगलवार रात तैयार की गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि उपद्रवियों की तरफ से पेट्रोल बम इस्तेमाल किए गए। इसके साथ केमिकल के साथ भी कुछ बोतलें पुलिस की तरफ फेंके गए। इस उपद्रव में दो बसों के साथ चार सरकारी वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया गया। इनमें दो एसीपी की गाड़ियां, एक आरएएफ की गाड़ी और एक पुलिस वैन शामिल हैं। इसके अलावा दो मोटरसाइकिलों, एक मोबाइल शौचालय को जला दिया गया।

पुलिस चौकी के अंदर रखे रोजनामचे की फाइल को आग के हवाले कर दिया गया। साथ ही उसमें तोड़फोड़ भी की गई। इस रिपोर्ट में बताया है कि हिंसा के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को 46 फोन आए। इसमें लोग बता रहे थे कि उप्रदवियों ने कहां-कहां तोड़फोड़ या आगजनी शुरू कर दी है। सबसे पहला फोन पुलिस की प्रखर वैन में तैनात एक पुलिसकर्मी ने किया था जब उपद्रवियों ने दोनों बसों में तोड़फोड़ शुरू की थी। 46 में से 28 सीलमपुर और 18 जाफराबाद थाना क्षेत्र से फोन किए गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शाम करीब छह बजे से रात 9:30 बजे तक फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) विभाग की टीम ने हिंसा वाली जगहों से नमूने उठाए हैं। इनमें केमिकल की भी पुष्टि हुई है। इन्हें जांच के लिए भेजा गया है।

जाफराबाद और सीलमपुर में हिंसा के दौरान कई उपद्रवी भी जख्मी हुए थे। पुलिस ने निजी अस्पतालों से जानकारी जुटाई है। दरअसल उपद्रवी घायल होने के बाद आसपास के निजी अस्पतालों में ही थे। पुलिस ने इन अस्पतालों से एमएलसी (मेडिको-लीगल सर्टिफिकेट) ले ली है। कुछ उपद्रवियों की पहचान इससे भी की गई है। इसके साथ मीडिया और ड्रोन से प्राप्त वीडियो से भी कुछ उपद्रवियों की पहचान की गई है। पुलिस के मुताबिक इनकी संख्या 23 है।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव से पहले मुफ्त उपहार के वादे को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग से मांगा जवाब

Neetu Rajbhar

रश्मि देसाई ने लगाया हॉटनेस का तड़का, तस्वीरें देखकर क्लीन बोल्ड हो रहे फैन्स!

Hemant Jaiman

मोदी के प्रधानमंत्री बनने के गवाह बनेंगे बिम्सटेक के राष्ट्र अध्यक्ष, 30 मई को होगा शपथ ग्रहण

bharatkhabar