Breaking News featured देश

विपक्ष के तेवर सख्त, सर्वदलीय बैठक का किया बहिष्कार

rajnath singh विपक्ष के तेवर सख्त, सर्वदलीय बैठक का किया बहिष्कार

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में पिछले 6 दिनों से लगातार विपक्ष नोटबंदी के फैसले के खिलाफ प्रधानमंत्री की मौजूदगी और वोटिंग की मांग कर रहा है जिसके चलते सदन की कार्यवाही काफी समय से बाधित हो रही है। वहीं गुरुवार को इस गतिरोध को खत्म करने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह से संसद की कार्यवाही शुरु होने से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई थी ताकि सभी दलों से बातचीत करके इसका हल निकाला जा सकें। लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार विपक्ष ने इस मीटिंग से बहिष्कार कर दिया है जिससे की भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

rajnath-singh

खबर के मुताबिक विपक्ष चर्चा के बाद अधिनियम 56 के अंतर्गत वोटिंग की मांग पर अड़ गया है जिसको लेकर भाजपा ने अपना विरोध दर्ज कराया है। तो वहीं ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आज भी संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा हो सकता है। इसके अलावा नोट बैन के मुद्दे को लेकर अलग से मोर्चा खोल चुकी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की मुखिया राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से आज मिलेगी और इस फैसले को वापस लेने की मांग रखेगी।

बता दें कि बुधवार को 13 राजनैतिक पार्टियों के करीबन 200 सांसदों ने संसद से सड़क तक सरकार का घेराव किया। संसद परिसर में महात्मा गांधी की मूूर्ति के पास सभी ने हाथ में प्लेकार्ड लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जिसमें कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल थे। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए 8 करोड़ रुपए के घोटाले की बात दोहराई और जेपीसी की मांग की।

 

Related posts

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया वन एवं वन्य जीव हेल्प लाइन 1926 का लोकार्पण

Samar Khan

गाजीपुर में सामने आई खौफनाक वारदात, इस बात पर कर दी ट्रैक्टर चालक की हत्या

Aditya Mishra

Viral Video: दुल्हन का जोड़ा पहन प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, पोल खुली तो हुआ ये…

Shailendra Singh