featured धर्म यूपी

नाग पंचमीः आज न करें जीवित नाग की पूजा, ऐसा करने से ये होगा नुकसान

नाग पंचमीः आज न करें जीवित नाग की पूजा, ऐसा करने से ये होगा नुकसान

लखनऊः हिंदी मास के मुताबिक आज सावन महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है। आज अंग्रेजी महीने की 13 तारीख और दिन शुक्रवार है। हिंदी मास के अनुसार आज नाग पंचमी मनाई जाती है। इस दिन नागों की पूजा की जाती है।

कालसर्प दोष से मुक्ति या कालसर्प शांति पूजन के लिए ये दिन सबसे खास और अहम माना जाता है। आज रवि योग साढ़े नौ बजे से पूरे दिन है, वहीं साध्य योग दोपहर तक है। उसके बाद शुभ योग शुरू होगा। आज शुक्रवार है, इसलिए माता लक्ष्मी की पूजा करने से लाभ मिलेगा। मां लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

जिंदा नाग की पूजा करने से बचे

माना जाता है कि आज के दिन जीवित नाग की पूजा नहीं करनी चाहिए। नाग के बने चित्र, आकृति या आटी, मिट्टी से बने नाग की पूजा कर सकते हैं। अगर आपके घर के पास कोई नाग देवता का मंदिर नहीं है तो आप शिवलिंग के ऊपर बने नाग की भी पूजा कर सकते हैं।

विधि विधान काल से कालसर्प दोष निवारण की पूजा करने से व्यक्ति को सर्प दोष, पितृ दोष और काल सर्पदोष से मुक्ति मिल सकती है।

मुहूर्त:

पञ्चमी तिथि प्रारम्भ- अगस्त 12, 2021 को 03:24 पी एम बजे

पञ्चमी तिथि समाप्त- अगस्त 13, 2021 को 01:42 पी एम बजे

नाग पञ्चमी पूजा मूहूर्त- 05:49 ए एम से 08:28 ए एम

अवधि- 02 घण्टे 39 मिनट

Related posts

छत्तीसगढ़ सरकार ने की श्रमिक न्याय योजना लाने की तैयारी

Rani Naqvi

वेलेन्टाइन-डे की रात से हर गाड़ी पर जरूरी होगा फास्टैग, नहीं तो टोल पर देना पड़ेगा दोगुना शुल्क

Pradeep Tiwari

भारत के लिए कितनी बेहतर है फाइजर और मॉडर्ना वैक्सीन, जानें कोरोना के रोकथाम में कितनी कारगार

Trinath Mishra