दुनिया

मध्य अमेरिका में तूफान ‘ओटो’ जल्द दे सकता है दस्तक

America Flag मध्य अमेरिका में तूफान 'ओटो' जल्द दे सकता है दस्तक

मानोगा। तूफान ‘ओटो’ मध्य अमेरिका के निकारागुआ, कोस्टा रिका और पनामा देशों में जल्द ही दस्तक दे सकता है। पनामा में तूफान ‘ओटो’ के दस्तक देने से पहले ही इसके प्रभाव से चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लापता है। बारिश से घर ढहने की वजह से बड़ी संख्या में बचावकर्मी राहत कार्यो में लगे हुए हैं।

America Flag

अधिकारियों ने कोस्टा रिका में निकारागुआ से सटे इलाकों में ‘ओटो’ के दस्तक देने की संभावना जताई है।मौजूदा समय में ‘ओटो’ को श्रेणी 1 के तूफान है। इसके मजबूत होने की संभावना है।अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने ‘ओटो’ को इस सीजन का सातवां तूफान बताया है।

Related posts

14 सितम्बर को पृृथ्वी के पास से गुजरेगा स्टेरायड, नासा ने दी ये चेतावनी

Trinath Mishra

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 27.46 करोड़ के पार

Neetu Rajbhar

थाईलैंड के चाइल्ड केयर सेंटर में हुई अंधाधुंध फायरिंग, बच्चों समेत 31 लोगों की मौत

Rahul