दुनिया

तूफान ‘मेरांती’ ने चीन में दी दस्तक

Storm Meranti knock in China तूफान 'मेरांती' ने चीन में दी दस्तक

बीजिंग। तूफान ‘मेरांती’ ने गुरुवार सुबह चीन के फुजियान प्रांत में दस्तक दे दी है। तूफान के साथ 38 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, इस तूफान को 1949 के बाद से अब तक का सबसे शक्तिशाली तूफान माना जा रहा है। मौसम विभाग अधिकारियों के मुताबिक, तूफान ने शियांगान जिले के शियामेन शहर में सुबह 3.05 बजे दस्तक दी।

storm-meranti-knock-in-china

शियामेन की सड़कों में सुबह लगभग छह बजे यहां-वहां टूटे हुए कांच के टुकड़े और टूटे हुए पेड़ देखे जा सकते थे। शियामेन बिजली आपूर्ति कंपनी का कहना है कि तूफान की वजह से पावर ग्रिड क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे बिजली गुल है। शियामेन के बाहरी द्वीपों में भी बिजली बाधित है।

 

Related posts

चाबहार डील से चीन को तगड़ा झटका: चीनी मीडिया

bharatkhabar

महज 19 साल की उम्र में भारतीय मूल का ये युवक बना करोड़पति

Breaking News

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा से नई दिल्ली में मुलाकात करेंगे पीएम मोदी

Rani Naqvi