featured यूपी राज्य

यूपी के मुरादाबाद में स्वास्थ्य टीम पर पथराव, फिरोजाबाद में  आई पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

Bharat Khabar | उत्तर प्रदेश मुरादाबाद | Special News in Hindi | Uttarakhand & Chhattisgarh News

लखनऊ। देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को लिए गए 806 नमूनों में से आज 45 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें एक दिन में पहली बार लखनऊ में 31 मामले सामने आए हैं। फिरोजाबाद में भी पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 720 पहुंच गई है। मंगलवार को यूपी में तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई। यूपी में अब तक 11 लोगों ने दम तोड़ दिया है। वहीं, पश्चिमी यूपी के कई जिलों में लॉकडाउन का उल्लंघन भी किया गया। यहां पढ़ें उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संबंधित पल-पल की अपडेट-

बता दें कि पिछले दिनों हाथरस के बागला चिकित्सालय में आइसोलेट किए गए युवक की मौत के बाद बुधवार को उसकी रिपोर्ट आई। रिपोर्ट में पता चला कि युवक कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं था। जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है। उक्त युवक आगरा के पारस अस्पताल में इलाज कराने के बाद हाथरस आया था। रविवार देर रात उसे बागला जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। 32 वर्षीय युवक की सोमवार दोपहर मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद उसके शव को स्वास्थ्य विभाग ने परिजनों को नहीं दिया था। 

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला हुआ है। यहां मदरसा तालीमुल कुरान मस्जिद हाजी नेब नवापुरा में जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया। औरैया में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से हॉटस्पॉट क्षेत्र दयालपुर, खानपुर कस्बा, तहसील वाली मस्जिद के आसपास सन्नटा पसरा रहा। सुबह के समय इन स्थानों पर पुलिस के अलावा कोई नहीं दिखा।

Related posts

मानेसर मारुति कांड: 5 साल बाद आया फैसला, 31 दोषी तो 117 हुए बरी

shipra saxena

ब्रिटेन में 70 प्रतिशत तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस का नया स्ट्रोन, जानें सलाहकार पैट्रिक वालेंस ने क्या कहा-

Aman Sharma

लखनऊ: CM योगी के मिशन वैक्सीनेशन अभियान ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,जाने क्या है मामला

Shailendra Singh