September 24, 2023 9:27 am
featured यूपी

मेरठ: निकाह के दौरान पतथरबाजी, पढ़ें पूरा मामला

मेरठ: निकाह के दौरान पतथरबाजी, पढ़ें पूरा मामला

मेरठ: जिले के लिसाड़ी गेट में निकाह में जमकर बवाल हो गया। यहां दुल्हे पक्ष और बिचौलियों जमकर मारपीट हुई। यहां निकाल के दौरान चुगली को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आठ लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस की कार्रवाई के बाद यह शादी टूटने के कागार पर पहुंच गई है।

मेरठ के लिसाड़ी गेट के समर गार्डन के आस मोहम्मद के दानिश का निकाह हाल में ही तय हुआ था। अभी दो दिन पहले आस मोहम्मद पक्ष को जानकारी हुई की बिजनौलियों ने दुल्हन पक्ष की बुराई की गई है। मामले की जानकारी के बाद दोनों पक्षों में जमकर फोन पर कहासुनी हुई। इसके बाद अनीस ने दोस्तों के साथ पहुंचकर मोहम्मद के घर जाकर पत्थरबाजी की।

पथराव और मारपीट के बाद पुलिस ने आठ लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आठ लोगों को अरेस्ट कर थाने ले आई। पुलिस ने जफर, आस मोहम्मद, दानिश, अनीस, मोहसीन, मोईन को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया।

Related posts

लालकृष्ण आडवाणी की बेटी के पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस की हो सकती है बल्ले-बल्ले

Rani Naqvi

LIVE: हम सुझाव देते रहेंगे सरकार माने या न माने: राहुल गांधी

Rani Naqvi

विधायक नंद किशोर गुज्जर पर बीती रात हुआ जानलेवा हमला, मामले में SSP ने दिए जांच के आदेश

piyush shukla