दुनिया

ब्राजील में ‘स्टोन हाउस’ ढहने से 10 लोगों की मौत

stone house ब्राजील में 'स्टोन हाउस' ढहने से 10 लोगों की मौत

रियो डि जेनेरो। ब्राजील के शहर सांटा मारिया डो टोकैंटिंस में ‘स्टोन हाउस’ ढहने के कारण 10 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। खबर के मुताबिक, सांटा मारिया के अधिकारियों ने बताया कि ‘ऑल सेंट्स डे’ के मौके पर ‘स्टोन हाउस’ के बाहर पारंपरिक प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा था, जो मंगलवार को महिलाओं के एक समूह पर गिर पड़ा। वे प्रार्थना समाप्त होने के बाद ‘स्टोन हाउस’ में गई थीं।हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस, दमकल कर्मचारी और चिकित्सा सहायक राहत कार्यो के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए।

stone-house

Related posts

फिर सामने आई ट्विटर के बिकने की अफवाह

bharatkhabar

कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) चीनी वस्तुओं का करेगा बहिष्कार

bharatkhabar

नेपाल: भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर धमाका,दीवार हुई क्षतिग्रस्त

lucknow bureua