बिज़नेस

शेयर बाजार में इस सप्ताह कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच हल्की गिरावट देखी गई

Economic figures quarterly results will determine the stock market moves शेयर बाजार में इस सप्ताह कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच हल्की गिरावट देखी गई

मुंबई।कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बीते सप्ताह बाजार के पांच में से तीन कारोबारी सत्रों में मजबूती रही। हालांकि, सप्ताह के अंत में बाजार पर दबाव बना रहा और बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। इस सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 85.68 अंकों यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 26,230.66 पर जबकि निफ्टी 27.50 अंकों यानी 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ 8,086.80 पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.13 फीसदी और स्मॉलकैप में 0.46 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। दोनों ही सूचकांकों ने सेंसेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है।

economic-figures-quarterly-results-will-determine-the-stock-market-moves

 

सेंसेक्स 28 नवंबर यानी सोमवार को 33.83 अंकों यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 26,350.17 पर बंद हुआ जो 11 नवंबर 2016 के बाद इसका सबसे उच्चतम स्तर रहा। बाजार के प्रमुख सूचकांकों में मंगलवार यानी 29 नवंबर को हल्की बढ़त रही और सेंसेक्स 43.84 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 26,394.01 पर बंद हुआ। वहीं, 30 नवंबर यानी बुधवार को सेंसेक्स 258.80 अंकों यानी 0.98 फीसदी की मजबूती के साथ 26,652.81 पर बंद हुआ।

वहीं, धातु, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में गिरावट की वजह से एक दिसंबर यानी गुरुवार को सेंसेक्स 92.89 अंकों यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 26,559.92 पर बंद हुआ जो 29 नवंबर 2016 के बाद इसका सबसे निचला स्तर रहा।

बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी दो दिसंबर को तेज गिरावट रही। सेंसेक्स 329.26 अंक यानी 1.24 फीसदी की गिरावट के साथ 26,230.66 पर बंद हुआ। निफ्टी 106.10 अंकों की गिरावट के साथ 8,086.80 पर बंद हुआ। सेसेंक्स के 30 में से 16 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 13 शेयर मजबूती के साथ बंद हुए, जबकि एक शेयर में कोई बदलाव नहीं आया।

बीते सप्ताह ऑटो शेयरों में मिला-जुला रुख रहा। बीएसई ऑटो सूचकांक में 1.13 फीसदी की बढ़त रही। टाटा मोटर्स में 4.46 फीसदी की गिरावट रही। सितंबर 2016 को समाप्त दूसरी तिमाही में देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 7.3 फीसदी रहा। वैश्विक मोर्चे पर पेट्रोलियम निर्यातक देशों (ओपेक) के संगठन के बीच 30 नवंबर को एक समझौता हुआ जिसके तहत तेल उत्पादन में कटौती पर सहमति बन गई है।

नवंबर माह में चीन के मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में भी तेजी रही है। चीन की राष्ट्रीय सांख्किीय ब्यूरो ने एक दिसंबर को कहा था कि उत्पादन सूचकांक (पीएमआई) नवंबर में 51.7 फीसदी रहा है, जबकि अक्टूबर में यह 51.2 फीसदी था। निजी संस्था द्वारा मापी जानेवाली कैक्सिन चाइना मैन्युफैक्चरिंग पर्चेजिंग इंडेक्स नवंबर में घटकर 50.8 फीसदी हो गया।

Related posts

केंद्रीय कर्मचारियों को इस दिन मिलेगा बढ़ा हुआ DA?

Rahul

अगर करना है ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न फाइल, तो Step by Step फॉलो करें ये प्रक्रिया

Neetu Rajbhar

हमसफर ट्रेन के कोच में हुए कई सारे बदलाव, ट्रेन में जोड़ी गई नई सुविधाएं

Srishti vishwakarma