featured यूपी

नहीं थम रही पेट्रोल चोरी, एसटीएफ के छापे में यूपी के कई पेट्रोल पंप सीज

PETROL PUMP नहीं थम रही पेट्रोल चोरी, एसटीएफ के छापे में यूपी के कई पेट्रोल पंप सीज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही के बावजूद पेट्रोल पम्प पर चोरी की जा रही हैं। इस मामले में रविवार(30-04-17) को एसटीएफ ने राजधानी के अलग-अलग पेट्रोल पम्प में छापेमारी करते हुए सीज कर दिया हैं।

pet नहीं थम रही पेट्रोल चोरी, एसटीएफ के छापे में यूपी के कई पेट्रोल पंप सीज

राजधानी में पिछले करीब तीन सालों से चिप के जरिए पेट्रोल चोरी किया जा रहा है। इसका खुलासा विगत दिनों उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम ने किया था। बड़ी कार्यवाही करते हुए कई पम्प को सीज कर 23 लोगों को जेल भेजा था। इसके बावजूद शहर में धड़़ल्ले से पेट्रोल चोरी किया जा रहा हैं।

सीतापुर रोड पर छठा मिल के पास बने इण्डियन पेट्रोल पम्प, बीकेटी के बाद चौक और ठाकुरगंज स्थित भारत पेट्रोलियम पर एसटीएफ न रेड डाली। केकेसी पेट्रोल पम्प पर छापेमारी करते हुए एसटीएफ ने मालिक को हिरासत में ले लिया और पम्प को सीज कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि पेट्रोल घटतौली के लिए जो चिप लगाई गई है, उसे पेट्रोल मालिक हटवा नहीं पा रहे हैं, इसके चलते पेट्रोल घटतौली की हो रही है। टीम ने अभियान के तहत ऐसे ही पेट्रोल पम्प को सीज कर बड़ी कार्रवाई की हैं।

Related posts

नरेंद्र मोदी तीन लाख से भी अधिक वोटों से आगे, प्रतिद्वंदियों के छूटे पसीने

bharatkhabar

अकबरुद्दीन ओवैसी के बिगडे बोल पीएम मोदी को दी मारने की धमकी

mahesh yadav

अमौसी एयरपोर्ट पर फर्जीवाड़े के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तीन नेपाली महिलाएं गिरफ्तार

Aditya Mishra