पंजाब

हथियार और नशे की तस्करी करने वाले हेडकांस्टेबल को STF ने किया गिरफ्तार : पंजाब

crime हथियार और नशे की तस्करी करने वाले हेडकांस्टेबल को STF ने किया गिरफ्तार : पंजाब

मोगा। पंजाब में नशे और का हथियार की तस्करी कर करने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिस पर रोक लगाने के लिए एसटीएफ की टीम को गठित किया गया है। एसटीएफ की टीम ने एक ऐसे ही हेडकांस्टेबल को धर दबोचा है जो हथियारों के साथ नशीले पदार्थों की तस्करी भी करता है।

crime हथियार और नशे की तस्करी करने वाले हेडकांस्टेबल को STF ने किया गिरफ्तार : पंजाब

पूरा मामला मोगा जिले के धर्मकोट के गांव कानिया कलां का है जहां ये हेड कांस्टेबल सुरजीत सिंह रहा करता था, नशे और हथियारों की तस्करी किया करता था। मुखबीर के सूचना देने के बाद एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की जिसके बाद हेड कांस्टेबल को धर दबोचा।

कांस्टेबल के पास से AK-47 राइफल,एक मैग्जीन,एसएलआर की तीन मैग्जीन,स्टेनगन की एक मैग्जीन,कोरबन की दो मैग्जीन,एक मैग्जीन 7.62एमएम, 62 जिंदा कारतूस भी मिला है। ये सभी हथियार और हेराइन गांव दनूवाल के एक बरसाती नाले के पास छुपा के रखा हुआ था। पुलिस ने आरोपी हेड कांस्टेबल सुरजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से जांच करने में जुट गई है।

Related posts

भगवंत मान ने किया पंजाब में आप पार्टी के संगठन को भंग

kumari ashu

नोट बंदी से श्रमिकों का हुआ सीजन में पलायन

piyush shukla

पंजाब में शिक्षक दिवस पर 40 अध्यापकों को स्टेट पुरस्कार देकर किया जाएगा सम्मानित

Breaking News